विविध
पुरानी पेंशन बहाली पर बुलंद हो रही आवाज

23 फरवरी 2022 को मंडी से शिमला के लिए चली पुरानी पेंशन बहाली के पद यात्रा आज छठे दिन दाडला घाट से गलोग के लिए रवाना हुई जिसका यहां के कर्मचारियों ने ढोल नगाड़ों के साथ भरपूर स्वागत किया आज इस पदयात्रा में सोलन जिला के अतिरिक्त जिला सिरमोर प्रवक्ता संघ , जिला सिरमौर के नाहरा धार इकाई पटवारी कानूनगो संघ, जिक सिरमौर शारीरिक शिक्षक संघ ,जल शक्ती विभाग कर्मचारी संघ आदि भाग ले रहे हें जो 18 किलो मिटर पैदल चलकर एनपीएसई के साथियों का मनोबल बढा रहे हें।




