विश्वविद्यालय परिसर में क्रमिक धरना लगातार जारी

संयुक्त समन्वय समिति (JCC) के आह्वान पर JCC पदाधिकारियों ने राजेश ठाकुर की अध्यक्षता में विश्वविद्यालय परिसर में क्रमिक धरना लगातार जारी रहा। धरना उपरांत JCC ने बैठक की जिसमें सभी पदाधिकारियों को अवगत करवाया कि आज सांय 4:00 बजे विश्वविद्यालय कुलसचिव महोदय ने JCC को वार्ता के लिए लिखित रूप में आमंत्रित किया है। JCC ने निर्णय लिया कि सभी JCC के पदाधिकारी कुलसचिव के साथ वार्ता में शामिल होंगे व अपने अपने संगठन के मांग पत्र व पत्राचार को सभा पटल पर रखेंगे।
JCC के सभी पदाधिकारी, राजेश ठाकुर, तेज राम शर्मा, सुनील कुमार शर्मा, गीता राम, नरेश कुमार, काबुल सिंह, ललित चौहान, रविकान्त, मोहन लाल, शशि कुमार, चाँदी राम, राज कुमारी, हेम राज भाटिया, धर्म दास, राम लाल, तिलक राज, देवी चंद ठाकुर, प्रेम प्रकाश नेगी, इत्यादि बातों में शामिल हुए अध्यक्ष JCC ने कुलसचिव महोदय का वार्ता में बुलाने के लिए धन्यवाद किया तथा कुलसचिव महोदय को
JCC से वार्ता के लिए कर्मचारी शिकायत निवारण समिति की बैठक शीघ्र आयोजित किए जाने का आग्रह किया जिस पर कुलसचिव ने आश्वस्त किया कि शीघ्र ही कर्मचारी शिकायत निवारण समिति की बैठक आयोजित की जाएगी। जिसकी अध्यक्षता कुलपति द्वारा ही की जाती है और इस समिति में सभी नियंत्रक अधिकारी इसके सदस्य होते हैं तथा JCC के सभी पदाधिकारी भी इस बैठक में शामिल होंगे।
JCC ने यह निर्णय लिया कि जब तक कर्मचारी शिकायत निवारण समिति की बैठक आयोजित नहीं की जाती तब तक धरना प्रदर्शन जारी रहेगा।



