
हिमाचल विधानसभा के बजट सत्र के दौरान आज सीएम जयराम ने वॉकआउट को लेकर विपक्ष को लताड़ लगाई है। मीडिया से बातचीत के दौरान सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि अपनी बात बताने के लिए धरना करना जरूरी नहीं है। अपनी बात सरलता से रखी जा सकती है। जो भी धरना प्रदर्शन कर अपनी बात मनवाने की कोशिश करेगा ,उसकी कोई बात नहीं सुनी जाएगी। सीएम जयराम ने साथ ही चेतावनी दी है कि कोई भी सरकारी कर्मचारी धरना करेगा तो उस के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।
सीएम जयराम ने कहा कि विपक्ष बिना सोचे समझे और सुने हर बार वॉकआउट करने की एक नई परंपरा बना रहा है। सदन में जनता से जुड़े मुद्दों पर सवाल -जवाब होने चाहिए , बहस होनी चाहिए। लेकिन दुर्भाग्य से विपक्ष लोकतंत्र में चर्चा करने के पक्ष में नहीं है।


