एक देश में दो कानून क्यों?

भारतीय प्रतिरक्षा मजदूर संघ के आवाहन पर एम ई एस वर्करस यूनियन के कर्मचारियों ने जतोग छावनी में NPS के विरोध में गेट मीटिंग एवं नारे बाजी की तथा सरकार से मांग की गयी कि सरकार NPS (New Pension Scheme) को समाप्त करें और कर्मचारियों को ओल्ड पेंशन स्कीम देने की कृपा करें, जिससे कर्मचारियों का भविष्य ठीक और सुरक्षित रहें I तथा इस संबंध में कमांडर वर्क्स इंजीनियर राजीव गर्ग के माध्यम से आदरणीय प्रधान मंत्री ज्ञापन भेजा गया I
महासचिव प्रदीप सिंह तोमर ने कहा कि सरकार एक देश में दो कानून लागू नहीं कर सकती जहां एक राजनेता केवल पांच साल सेवा करने पर उसको पेंशन का फयदा दिया जाता हैं परन्तु एक कर्मचारी 35-40 साल सेवा करने के वाबजूद उसको पेंशन नहीं हैं जो कि भारत के सविधान का उल्ल्घन हैं सविधान के तहत सभी को समानता का अधिकार हैं I हम सरकार को आगाह करते है कि अगर सरकार ने जल्दी ही इसको ठीक नहीं किया तो NPS को लेकर बड़े आंदोलन किये जायेंगे, सरकार ये भी ध्यान रखें की ये समस्या भविष्य का सबसे बड़ा मुद्दा होगी I इसलिए इसमें देरी ना कर, NPS को समाप्त करें और कर्मचारियों को ओल्ड पेंशन स्कीम की कृपा करें, जिससे कर्मचारियों का भविष्य ठीक और सुरक्षित रहें I
इस जन सभा में मुख्य रूप से समिलित रहें, प्रधान- श्री वीरेंद्र ठाकुर, महासचिव – श्री प्रदीप सिंह तोमर, उप प्रधान- श्याम लाल शर्मा, अश्वनी कुमार, सचिव- दीप राम ठाकुर, केतन शर्मा, बिशन, मनमोहन ठाकुर, रोहित, जितेंदर, राजिंदर रावत, राम कुमार, नरेंद्र, गंगा देवी, कुकुराम, जितेंद्र कुमार, हरदीप, अजय कुमार, नंदलाल, मस्तराम, नन्दलाल, राकेश, अजय कुमार, अमित सैंडिल, केवल कृष्ण, रवेल, जसवंत, बलदेव उपस्थित रहे।


