खास खबर : फीस नियंत्रण विधेयक को बार-बार टाले जाने से हिमाचल हैरान

शिमला प्राइवेट स्कूल पेरेंट्स एसोसिएशन सरकार के द्वारा निजी स्कूल फीस नियंत्रण विधेयक को बार-बार टाले जाने से हतप्रभ है। यह एसोसिएशन सरकार से यह कानून जल्द से जल्द लागु करने की आस में पिछले कई दिनों से आस लगा रही है । यद्यपि हमारा संगठन पिछले चार महीनो में मुख्यमंत्री, शिक्षा मंत्री एवं शहरी विकास मंत्री एवं विभाग के लगभग सभी महत्वपूर्ण पदों पर आसीन महत्वपूर्ण अधिकारीयों से कई बार गुज़ारिश कर चूका है और हमें सकारात्मक अश्वासन भी दिया गया। परन्तु कल के मंत्रिमंडल के फैसले से एक बार फिर “हिमाचल देश में दिल्ली के बाद ऐसा दूसरा राज्य जो फीस वृद्धि पर कानून बनाने वाला राज्य बनने ” में विलम्ब होने से एक आम अभिवावक एवं आम जनता को निराशा हो रही है। इस सिलसिले में आज शाम मंगलवार को शिमला प्राइवेट स्कूल पेरेंट्स एसोसिएशन की कोर कमेटी की स्पेशल बैठक का आयोजन किया गया और सभी ने एक मत से इस विलम्ब पर निराशा ज़ाहिर की । इस बैठक में एसोसिएशन के अध्यक्ष हरिशंकर तिवारी, संयुक्त सचिव हमिंद्र धौटा, सचिव सीएल शर्मा व रमेश शर्मा, शालू नेगी कोषाध्यक्ष, उपाध्यक्ष बबली संतोष, उपाध्यक्ष उपाध्यक्ष जीतेंद्र यादव और सलाहकार रमेश ठाकुर एवं अन्यों ने भाग लिया | एसोसिएशन के मुताबिक
का अभी भी मानना है कि हमारी प्रदेश की विकास उन्मुख एवं शिक्षा उन्मुख प्रगतिशील व लोकप्रिय सरकार अवश्य ही इसी सत्र में यह बिल विधान सभा में पारित करेगी जिससे आम जनता में इसका बात का सकारात्मक सन्देश पहुंच पायेगी।


