नए वेतनमान के निर्धारण में2016 व 2016 के बाद अनुबंध से नियमित हुए प्रवक्ताओं को रिरिवाइज्ड पै उनकी नियमतिकरण की तिथि से प्रदान की जाये

हिमाचल प्रदेश को प्रवक्ता संघ ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से ही आग्रह किया है कि नए वेतनमान के निर्धारण में2016 व 2016 के बाद अनुबंध से नियमित हुए प्रवक्ताओं को रिरिवाइज्ड पै उनकी नियमतिकरण की तिथि से प्रदान की जाये ! उल्लेखनीय है कि इन प्रवक्ताओं को दो साल का नियमित सेवा काल पूरा करने पर 5400 का ग्रेड पे प्रदान किया गया है जिससे नये वेतन निर्धारणं में उन्हें भारी आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है !आजआज जारी एक प्रेस बयान में संघ के संघ के अध्यक्ष केसर सिंह ठाकुर, वरिष्ठ उपाध्यक्ष लोकेन्द्र नेगी ,महासचिव संजीव ठाकुर, वित्त सचिव राकेश भड़वाल, मुख्य प्रेस सचिव प्रेम शर्मा ,मुख्य संघठन सचिव पवन शर्मा, शिमला जिला प्रवक्ता संघ अध्यक्ष अध्यक्ष अजय नेगी, सोलन जिला अध्यक्ष चन्द्र देव ठाकुर, सिरमौर जिलाअध्यक्ष सुरेंद्र पुंडीर, बिलासपुर के प्रधान नरेश ठाकुर, हमीरपुर के प्रधान अनिल कुमार, मण्डी जिला अध्यक्ष राजेश सैनी , काँगड़ा जिला अध्यक्ष हर्ष वर्धन राणा, ऊना जिला अध्यक्ष संजीव पराशर ,चम्बा जिलाअध्यक्ष दीप सिंह खन्ना, कुल्लू जिला अध्यक्ष नरेंद्र पाल , किनौर जिला अध्यक्ष ने बताया कि अनुबंध से नियमित हुये प्रवक्ताओ की वेतन विसगतियों को प्रवक्ता संघ सरकार व् विभाग से लम्बे समय से उठा रहा है परन्तु अभी तक भी इस का समाधान नहीं हो पाया है । एक ओर अनुबंध प्रवक्ताओ को नियमित होने के लिए पहले ही बड़ा लंबा इंतजार करना पड़ा हे।उन का पाँच वर्ष का कार्यकाल अक्तूबर 2015 मे हो चुका था परंतु 31 मार्च की शर्त होने के कारण उन का नियमतिकरण छ: महीने देरी से हुआ। इन छ: महीनो में उन्हे भारी आर्थिक नुकसान झेलना पड़ा।ये अनुबंध प्रवक्ता पिछले कई वर्षो से बहुत कम वेतन पर काम कर अपने परिवार का भरण पोषण कर रहे हे। नियमतिकरण के बाद एक आस बंधी थी कि अब अच्छे दिन आएगे और उनकी आर्थिक परेशानिया खत्म होगी परंतु नियमतिकरण के दो वर्ष के नियमित सेवाकाल के बाद संशोधित ग्रेड पे प्रदान करना इन प्रवक्ताओं के साथ अन्याय है !
हिमाचल प्रदेश स्कूल प्रवक्ता संघ ने माननीय मुख्यमंत्री से आग्रह किया है कि इन प्रवक्ताओं को 2012 के रिरिवाइज्ड वेतन को लागू कर 2.25 के फेक्टर के साथ पंजाब वेतनमान के पे मैट्रिक्स के अनुसार फिक्स किया जाये ! इस पै मैट्रिक्स के अंतर्गत इन्हे 20300 के अनिशियल स्टार्ट के साथ 2.25 का फेक्टर लगेगा और पै मैट्रिक्स के अंतर्गत वे 47000 पर फिक्स होंगे ! !संघ के अध्यक्ष केसरसिंह ठाकुर ने बताया कि संघ लम्बे समय से इन वेतन विसंगतियों को दूर करने की माँग कर रहा है और अब जब प्रदेश सरकार ने कर्मचारियों को नये वेतनमान का लाभ देने का फैसला किया है ऐसे में इन प्रवक्ताओं की वेतन विसंगतियो को दूर करना अनिवार्य है ताकि इन प्रवक्ताओं को सही रूप में नये वेतनमान का लाभ प्राप्त हो ! संघ ने माननीय मुख्यमंत्री से आग्रह किया है की वे इस विषय में हस्तक्षेप कर शीघ्र न्याय प्रदान करे !

