विविध

फिर उभर कर आयेंगे हिमाचल में बाल वैज्ञानिक

हिमाचल प्रदेश बाल विज्ञान सम्मेलन….

 

विज्ञान का प्रचार एवं प्रसार हिमाचल प्रदेश विज्ञान, प्रौद्योगिकी एवं पर्यावरण परिषद् (HIMCOSTE) का मुख्य उद्देश्य है। हिमाचल प्रदेश विज्ञान, प्रौद्योगिकी एवं पर्यावरण परिषद् ने स्थापना वर्ष 1986 से लेकर वर्तमान तक विज्ञान विषयों पर कई कार्यक्रम आयोजित किये है। इन कार्यक्रमों ने जनसाधारण में विज्ञान के प्रति रूचि एवं जाग्रति उत्पन्न की है। इन कार्यक्रमों के माध्यम से परिषद् विज्ञान के प्रचार हेतु प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में अपनी उपस्थिति दर्ज करवाती है। बाल विज्ञान सम्मेलन के माध्यम से प्रति वर्ष परिषद् लगभग प्रदेश के पांच हजार विद्यालयों के लगभग बीस हजार विद्यार्थियों तक पहुंचती है।

WhatsApp Image 2025-08-08 at 2.49.37 PM

 

इस वर्ष कोरोना महामारी के कारण परिषद् बाल विज्ञान सम्मेलन का आयोजन वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से कर रही है। इस वर्ष 21896 बाल विज्ञानिकों ने इस सम्मेलन के लिए अपना पंजीकरण करवाया है| खंड एवं जिला स्तर पर बाल विज्ञान सम्मेलन पहले ही आयोजित किया जा चुका है। राज्य स्तर पर इस सम्मेलन का आयोजन 28 दिसम्बर से 31 दिसम्बर 2021 तक चलेगा। राज्य स्तर पर लगभग 550 बाल विज्ञानी विभिन्न गतिविधियों जैसे साइंस प्रोजेक्ट रिपोर्ट साइंस एक्टिविटी कार्नर, मैथ्स ●ओलिंपियाड, साइंस किज, इनोवेटिव साइंस मॉडल जैसी प्रतियोगिताओं में भाग ले रहे हैं। राज्य स्तर पर साइंस प्रोजेक्ट सर्वे रिपोर्ट के चयनित 16 बाल वैज्ञानिक राष्ट्रीय स्तर पर भाग लेंगे।

 

सुदेश कुमार मोख्टा, निदेशक पर्यावरण विज्ञान, प्रौद्योगिकी एवं सदस्य सचिव हिमाचल प्रदेश विज्ञान, प्रौद्योगिकी एवं पर्यावरण परिषद् (HIMCOSTE) कार्यक्रम का शुभारम्भ करेंगे। कार्यक्रम के शुभारम्भ के बाद विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जायेगा।

Deepika Sharma

Related Articles

Back to top button
Close