EXCLUSIVE: सीएम हेल्पलाइन पर पहुंची शिकायत “बिन लाइसेंस के बेची जा रही है दवाइयां ”
जिला दवा निरीक्षक ने की छापेमारी, सील किया कमरा

बिना लाइसेंस के दवाएं बेचने का एक मामला शिमला के एक दूरगामी क्षेत्र में प्रकाश में आया है। नेरवा के दूरगामी क्षेत्र से मिली शिकायत पर जिला दवा निरीक्षक पुष्पेंद्र गौतम ने यह कार्रवाई अमल में लाई है। सीएम हेल्प लाइन पर ये शिकायत मिली थी। जानकारी मिली है कि उक्त क्षेत्र में एक व्यक्ति बिना लाइसेंस के दवाएं बेच रहा था।
जिसकी शिकायत जिला दवा निरीक्षक तक पहुंची। हालांकि आशंका यह भी जताई जा रही थी कि यह नशीली दवाएं बेचता है लेकिन फिलहाल अभी उक्त मामले पर कार्रवाई की गई है। बताया जा रहा है कि जैसे ही उक्त क्षेत्र तक पहुंचा गया उस कमरे का दरवाजा बंद था । बताया जा रहा है कि कमरे को सील कर दिया गया है
नियम के तहत इस पर आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है और जांच की जा रही है।

असर न्यूज़ से बातचीत के दौरान जिला दवा निरीक्षक पुष्पेंद्र गौतम ने बताया कि उन्हें नेरवा की दूरगामी क्षेत्र से यह शिकायत मिली थी कि यहां पर बिना दवा लाइसेंस के एक व्यक्ति दवाई दे रहा है ।
यह नियम के विरुद्ध है जिस पर कार्रवाई की जा रही है। फिलहाल गौर ये भी है कि बिना दवा लाइसेंस के कोई भी दवा नहीं बेची जा सकती है जिसमें नियम के तहत कार्रवाई की जाती है । और विभिन्न सजा का प्रावधान है।
मरीजों को गुणवत्ता दवा देने और नशीली दवाओं पर पकड़ रखने के लिए लाइसेंस के साथ दवा बिक्री की जाती है। उल्लेखनीय है कि कई बार शिकायतें आती है कि दुर्गम क्षेत्रों में बिना लाइसेंस के दवाई बेची जा रही है । जिस पर छापेमारी की जाती रही है। फिलहाल जिस पर भी कार्रवाई हुई है। यह शिकायत सीएम हेल्पलाइन के माध्यम से पहुंची थी।




