संस्कृति

दिलों को जीतता एक अभिनेता…..

*लक्ष्य पर निगाहें रखकर, धैर्य और दृढ़ निश्चय के साथ आर्थिक स्थिति में आने वाली बाधाओं की परवाह किए बिना एक एक कदम तय करते हुए हिमाचल से बॉलीवुड और टेलीविजन इंडस्ट्री में अपना खास स्थान बनाने को अग्रसर अभिनेता नवीन वात्सायन का हाल में एक गीत रिलीज हुआ है!

*जी हां!अपनी मेहनत और लगन के चलते लगभग डेढ़ दशक से ग्लैमर और अभिनय की दुनिया में खुद को साबित करके स्थापित करने के सपने को अपना एक मात्र लक्ष्य बनाए हुए जिला बिलासपुर हिमाचल प्रदेश से संबंधित हरफनमौला कलाकार नवीन वात्सायन बालीवुड के दबंग खान अभिनेता सलमान खान, राजू खेर,अवनी मोदी,रंजीत, सुदेश बेरी और फिल्म निर्देशक कबीर खान, केन घोष, एड्डी सिंह, राकेश जग्गी नामी कलाकारों और निर्देशकों के साथ काम कर चुके हैं! वात्सायन जहां अपने हुनर व अभिनय कौशल के दम पर अपनी अलग पहचान बनाने में लगातार कामयाब होते नज़र आ रहे है,वहीं उनके आने वाले प्रोजेक्ट्स में एक पंजाबी और दो हिंदी फिल्मों को लेकर वो काफी उत्साहित है,जो जल्दी ही रिलीज होने जा रही हैं!*

WhatsApp Image 2025-08-08 at 2.49.37 PM

*वहीं हाल ही में ” जाने ज़िगर” शीर्षक का एक रोमांटिक गीत भारत की नंबर वन म्यूजिक कंपनी T Series के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है!इस गीत को बॉलीवुड की खूबसूरत आवाज़ एवं प्रसिद्ध गायिका साधना सरगम और आज़म अली मुक्कारम ने गाया है ! गीत के वीडियो में हिमाचल बिलासपुर की नैसर्गिक एवं खूबसूरत वादियां ऐतिहासिक सांडू का मैदान, गोविंद सागर झील, पुर्णम मॉल, शाहतलाई का बछरेटू किला,बंदला,बरठीं जैसी लोकेशन पर फिल्म एवं टेलीविजन इंडस्ट्री में सक्रिय रहे जाने माने निर्देशक जगत गौतम शर्मा ने बेहद खूबसूरती से कैमरामैन जितेंद्र सैनी के साथ फिल्मांकन किया है !*

*जहां दर्शकों को नवीन वात्सायन और किरण भारद्वाज की स्क्रीन केमिस्ट्री के साथ उनका रोमांटिक अंदाज भा रहा है,वहीं सोशल मीडिया पर भी इस गीत को बहुत सराहना मिल रही है !*

 *अभिनेता नवीन वात्सायन ने अपने सभी चाहने वालों,दर्शकों का आभार जताते हुए कहा कि यह सब उनके चाहने वालों की दुआ का असर है कि वो फिल्मी दुनिया में कामयाबी की तरफ बढ़ रहे है,और उनके स्नेह और आशीर्वाद के बिना यह सफ़र बिल्कुल भी संभव नहीं है।

*नवीन वात्सायन अपनी सफलता का श्रेय अपने माता पिता श्रीमति संतोष देवी एवं श्री कर्मदास वात्सायन तथा अपने गुरु महर्षि वेद व्यास जी को देते है,जिनकी कृपा और आशीर्वाद से यह सफ़र निरंतर जारी है !*

Deepika Sharma

Related Articles

Back to top button
Close