असर विशेष : बजट पर हिमाचल से उत्साह गायब…
लोगों की नब्ज टटोली असर न्यूज़ ने, जाने क्या कहा लोगों ने...

6 मार्च 2021 को हिमाचल का बजट आने वाला है, तथा हमेशा की तरह इस बार भी लोगों के मन में बजट को लेकर अपनी अपनी उम्मीदें और इच्छाएं होती है। परंतु इस बार नजारा कुछ और है। जहां एक तरफ कुछ लोगों को बजट से कुछ थोड़ी सी उम्मीदें हैं वहीं पर दूसरी तरफ कुछ लोग आने वाले बजट के लिए ना ही उत्साह में है और ना ही उन्हें सरकार से कुछ उम्मीदें हैं।

असर न्यूज़ टीम से बातचीत दौरान समाज के कुछ लोगों ने आने वाले बजट को लेकर अपने विचार प्रकट किए, जिसमें से “देश राज” जो कि एक किसान है। उनकी सरकार से तथा बजट से केवल दो मांगी थी ,उन्होंने कहा कि आने वाले बजट में युवाओं के लिए रोजगार होना चाहिए, तथा पिछड़े हुए गांव में परिवहन सेवाएं लागु होनी चाहिए। वहीं दूसरी तरफ हमारी बातचीत “जय चंद” से हुई ।उनकी बजट को लेकर कोई भी प्रतिक्रिया नहीं थी। उनका कहना था कि बजट से उनके जीवन में कोई भी सुधार नज़र आता नहीं आ रहा। उनका कहना था कि यह आम आदमी के लिए एक प्रक्रिया रह गई है। उन्हें बजट से कोई भी खास उम्मीद नहीं है।

वही एक आशा बहन “रीता” का कहना है कि वह एक आशा वर्कर के रूप में अपनी सेवाएं दे रही है। परंतु उनकी सेवा के अनुरूप उन्हें आए नहीं दी जा रही हैं। उन्हें आने वाले बजट से कोई खास उम्मीदें नहीं है, परंतु फिर भी यदि सरकार उनके बारे में सोचती है तो उनका कहना है कि आने वाले बजट से उनकी आय में वृद्धि हो। देखा जाय तो अब जनता में बजट को लेकर केवल उदासीनता फैली है।

असर टीम से भारती और पूजा….




