हिमाचल में 30 और सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल होंगे CBSE से संबद्ध

हिमाचल प्रदेश सरकार ने राज्य के सरकारी स्कूलों को सीबीएसई से जोड़ने की दिशा में बड़ा कदम उठाया है। मुख्यमंत्री की घोषणा के अनुरूप प्रदेश के 30 अतिरिक्त सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूलों को केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) से संबद्ध करने की स्वीकृति प्रदान कर दी गई है।
इस संबंध में शिक्षा विभाग द्वारा जारी आदेश के अनुसार यह मंजूरी स्कूल शिक्षा विभाग के सक्षम प्राधिकारी द्वारा दी गई है। ये सभी विद्यालय अनुबंध-A (Annexure-A) में सूचीबद्ध हैं।
इसके साथ ही पहले सीबीएसई संबद्धता के लिए स्वीकृत स्कूलों की सूची में कुछ संशोधन भी किए गए हैं।
-
कांगड़ा जिला के अंतर्गत अब राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला भरोली कोहाला को ज्वालामुखी के स्थान पर शामिल किया गया है।
-
वहीं शिमला जिला में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला टिक्कर को गुम्मा के स्थान पर प्रतिस्थापित किया गया है।
सरकार के इस निर्णय से प्रदेश के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों को सीबीएसई पाठ्यक्रम के तहत बेहतर शैक्षणिक अवसर, प्रतिस्पर्धी परीक्षाओं की बेहतर तैयारी तथा राष्ट्रीय स्तर पर शिक्षा की समानता का लाभ मिलेगा।
यह आदेश अतिरिक्त सचिव (शिक्षा) अनिल चौहान (IAS) द्वारा जारी किया गया है।



