हिम बस कार्ड’ पर अफवाहों का विरोध—

हिमाचल परिवहन कर्मचारी संघ (INTUC), परिवहन मजदूर संघ (AITUC), सर्व कर्मचारी यूनियन, तकनीकी कर्मचारी, चालक-परिचालक एवं निरीक्षक स्टाफ संगठन के पदाधिकारियों सर्वश्री समर चौहान, जिया लाल, प्यार सिंह, हरीश पराशर, ऋषि लाल, संजय बड़वाल, खेमेन्द्र गुप्ता, हितेन्द्र कंवर, खेम चंद, हरि कृष्ण, हरि लाल, पदम शर्मा, बाल कृष्ण एवं सुंदर लाल ने एक संयुक्त बयान में कहा है कि मीडिया में चल रही परिवहन कर्मियों के हिम बस कार्ड बनवाने से संबंधित खबरों का वे पुरजोर विरोध करते हैं।
संयुक्त बयान में कहा गया कि कुछ मीडिया माध्यमों द्वारा बिना सत्यापन के इस प्रकार की खबरें प्रकाशित की जा रही हैं, जो पूरी तरह भ्रामक हैं। परिवहन विभाग द्वारा इस विषय में अभी तक कोई भी आधिकारिक अधिसूचना जारी नहीं की गई है। ऐसी खबरों से परिवहन कर्मचारियों में निराशा एवं हताशा का माहौल उत्पन्न हो रहा है।
सभी मीडिया संस्थानों से विनम्र अनुरोध है कि भविष्य में इस प्रकार की खबरें प्रकाशित करने से पूर्व उनका समुचित सत्यापन अवश्य करें। यदि भविष्य में इस संबंध में कोई भी अधिसूचना जारी की जाती है, तो उसका संगठित रूप से पूर्ण विरोध किया जाएगा।
संघों ने स्पष्ट किया कि इस प्रकार का कोई भी निर्णय केवल निजी IT कंपनियों के हितों को ध्यान में रखकर लिया गया प्रतीत होता है। यदि ऐसा निर्णय लिया जाता है, तो यह साबित हो जाएगा कि निगम प्रबंधन कर्मचारियों के हितों की अनदेखी कर रहा है और जब-जब कर्मचारियों के मनोबल को गिराने का अवसर मिलता है, तब-तब ऐसे निर्णय लिए जाते हैं।
संघों ने कहा कि IT के माध्यम से निगम की आर्थिकी को सुदृढ़ करने के प्रयासों का वे स्वागत करते हैं, लेकिन इसकी आड़ में किसी भी प्रकार के कर्मचारी-विरोधी निर्णय को कतई स्वीकार नहीं किया जाएगा। यदि निगम प्रबंधन IT व्यवस्था को सशक्त करने में लगाई जा रही ऊर्जा का आधा हिस्सा भी जमीनी वास्तविकताओं की जांच एवं सुधार में लगाए, तो निश्चित रूप से बेहतर परिणाम सामने आ सकते है




