ब्रेकिंग-न्यूज़

Asar Breaking : स्प्यूरियस दवा केस में बड़ा अपडेट— कंपनी का लाइसेंस रद्द, जांच तेज”

No Slide Found In Slider.

नकली और घटिया दवाइयों के गोरखधंधे में पकड़ी गई संबंधित फार्मा  पर अब सरकार ने सबसे कड़ी कार्रवाई करते हुए कंपनी का लाइसेंस रद्द कर दिया है।
यह फैसला हाल ही में हुई उस बड़ी छापेमारी के बाद लिया गया, जिसमें फैक्ट्री से भारी मात्रा में नकली टैबलेट, कैप्सूल, पैकिंग सामग्री और फर्जी स्टीरियो प्लेट्स बरामद हुई थीं। जांच में पाया गया था कि कंपनी Stop Manufacturing Order के बावजूद गुप्त तरीके से उत्पादन कर रही थी।
🔍 जांच में क्या सामने आया था?
Levocetirizine (Wincet-L) सहित कई दवाइयां Not of Standard Quality
Pregabalin (Pregabaryl-300) की पैकिंग में गैर-मौजूद फर्म का नाम, यानी 100% नकली
बैच रिकॉर्ड और टेस्ट रिपोर्ट प्रस्तुत करने में विफल
छापेमारी में संदिग्ध सामग्री और दवाइयों का बड़ा जखीरा बरामद

No Slide Found In Slider.
No Slide Found In Slider.

ड्रग्स कंट्रोल एडमिनिस्ट्रेशन ने साफ कहा:
“नकली दवाओं से जनता की जान को खतरा पहुंचाने वालों के खिलाफ ज़ीरो टॉलरेंस — लाइसेंस रद्द कर दिया गया है, आगे और भी कड़ी कार्रवाई तय है।”

 

Deepika Sharma

Related Articles

Back to top button
Close