शिक्षा, नवाचार , छात्रों की रचनात्मकता का परिचय देती प्रर्दशनी

शिमला के सेंट थॉमस स्कूल में आज दिनांक 15 नवंबर 2025 को कक्षा आज नर्सरी से आठवीं कक्षा के छात्रों द्वारा छात्र-नेतृत्व सम्मेलन (एसएलसी) और नौवीं से बारहवीं कक्षा के लिए वार्षिक प्रदर्शनी आयोजित की गयी। इस स्टूडेंट लेड कांफ्रेंस में शिक्षा, नवाचार , छात्रों की रचनात्मकता, को दर्शाया गया।

एसएलसी कार्यक्रम में , सेंट मैरी स्कूल, शिमला की प्रधानाचार्या और सेंट थॉमस स्कूल की पूर्व छात्रा, श्रीमती दीपिका चौहान ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। कार्यक्रम का शुभारम्भ विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती विधुप्रिया चक्रवर्ती , उप-प्रधानाचार्या श्रीमती sharon नंदा व मुख्य-अतिथि द्वारा दीपप्रज्वलित कर किया गया।
छात्र-नेतृत्व सम्मेलन ने युवा शिक्षार्थियों को आत्मविश्वास के साथ अपनी सीखने की यात्रा प्रस्तुत करने, मज़बूत संचार कौशल, वैचारिक स्पष्टता और आत्म-चिंतन का प्रदर्शन करने का एक मंच प्रदान किया। इसके साथ ही, वार्षिक प्रदर्शनी में कला – शिल्प, विज्ञान, रोबोटिक्स, व्यावसायिक अध्ययन, गणित, विधि अध्ययन और सामाजिक अध्ययन जैसे विविध विषयों में वरिष्ठ छात्रों की रचनात्मकता और प्रतिभा का प्रदर्शन भी किया गया।
मुख्य अतिथि ने प्रधानाचार्य महोदया और उप-प्रधानाचार्य महोदया के साथ विभिन्न प्रदर्शनियों का अवलोकन किया और छात्रों की प्रस्तुतियों में परिलक्षित नवाचार, कल्पनाशीलता और कड़ी मेहनत की सराहना की।
सेंट थॉमस की प्रधानाचार्या श्रीमती विधुप्रिया चक्रवर्ती ने छात्रों के प्रयासों और उनके समर्पण और उनके द्वारा की गयी कड़ी मेहनत की अपार प्रशंसा की। उन्होंने यह भी कहा कि सेंट थॉमस स्कूल छात्रो की आत्मविश्वास, रचनात्मक और सक्षम विद्यार्थियों को पोषित करने की अपनी विरासत को कायम रखे हुए है और विद्यालय इस ओर निरंतर आगे बढ़ रहा है।


