विशेषस्वास्थ्य

असर विशेष : टीबी मुक्त भारत अभियान में हिमाचल अव्वल

98% स्क्रीनिंग के साथ रचा नया रिकॉर्ड

हिमाचल प्रदेश ने टीबी मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत उल्लेखनीय प्रदर्शन करते हुए एक बार फिर अपनी उत्कृष्टता साबित की है। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा साझा की गई ताज़ा रिपोर्ट के अनुसार, राज्य ने जनभागीदारी, स्क्रीनिंग, निदान, उपचार और पोषण सहायता जैसे सभी महत्वपूर्ण क्षेत्रों में प्रभावशाली प्रगति दर्ज की है।
राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम (NTEP) के अंतर्गत कमज़ोर आबादी की स्क्रीनिंग में हिमाचल प्रदेश ने देशभर में मिसाल कायम की है। राज्य में कुल 13,68,327 कमज़ोर आबादी को चिन्हित किया गया था, जिनमें से 13,35,336 व्यक्तियों की स्क्रीनिंग सफलतापूर्वक की गई — जो कि 98% की शानदार उपलब्धि है। यह प्रदर्शन हिमाचल को संपूर्ण भारत में शीर्ष स्थान पर स्थापित करता है।
राज्य ने एक्स-रे टेस्टिंग में भी उत्कृष्ट परिणाम दिए हैं। कुल 5,00,054 व्यक्तियों की टीबी स्क्रीनिंग एक्स-रे के माध्यम से की गई, जो कि 37% है। उल्लेखनीय है कि इनमें से 96% टेस्टिंग बिना लक्षण वाले व्यक्तियों में की गई — जो समुदाय आधारित खोज (Community-Based Screening) की राज्य की प्रतिबद्धता को दर्शाता है। यह आँकड़ा राष्ट्रीय औसत से भी अधिक है।
नैदानिक परीक्षणों (Microbiological Testing) में भी हिमाचल ने बेहतर प्रदर्शन किया है। कुल 2,75,144 व्यक्तियों की जांच की गई, जिनमें से 79% NAAT आधारित टेस्ट थे, जो उच्च गुणवत्ता वाले निदान को दर्शाते हैं।
डीबीटी (Direct Benefit Transfer) के लाभ वितरण में भी हिमाचल प्रदेश देशभर में सराहनीय कार्य किया है। पात्र लाभार्थियों में से 5,208 टीबी मरीजों को डीबीटी लाभ प्राप्त हुआ, जो कि 40% है। इसके साथ ही, 7,509 टीबी मरीजों को निक्षय मित्रों द्वारा पोषण सहायता प्रदान की गई, जो कि 72% की उपलब्धि है। यह सुनिश्चित करता है कि अधिकांश मरीजों को कम से कम एक पोषण किट प्रदान की गई।
यह सफलता हिमाचल प्रदेश सरकार, स्वास्थ्य विभाग, एनटीईपी टीम, और जिला एवं ब्लॉक स्तर पर कार्यरत सभी कर्मियों के समर्पण का परिणाम है। समुदाय की सक्रिय भागीदारी और सभी हितधारकों के सामूहिक प्रयासों ने हिमाचल प्रदेश को टीबी उन्मूलन की दिशा में एक प्रेरणादायक उदाहरण बना दिया है।

WhatsApp Image 2025-08-15 at 3.49.34 PM
WhatsApp Image 2025-08-15 at 3.50.07 PM
IMG_0019
WhatsApp Image 2025-09-29 at 6.32.16 PM
WhatsApp Image 2025-09-29 at 6.32.16 PM (1)
WhatsApp Image 2025-09-29 at 6.32.17 PM
WhatsApp Image 2025-09-29 at 6.32.17 PM (1)
WhatsApp Image 2025-09-29 at 6.32.17 PM (2)
WhatsApp Image 2025-09-29 at 6.32.18 PM
Deepika Sharma

Related Articles

Back to top button
Close