विविध

ऑकलैंड हाउस स्कूल फ़ॉर गर्ल्स में ‘इंटरैक्ट क्लब ऑफ़ लीडिंग ऑकीइट्स’ का औपचारिक गठन

युवाओं में नेतृत्व और सामुदायिक सेवा को बढ़ावा देने की पहल

 

शिमला, 28 अक्टूबर 2025

ऑकलैंड हाउस स्कूल फ़ॉर गर्ल्स में आज ‘इंटरैक्ट क्लब ऑफ़ लीडिंग ऑकीइट्स’ की स्थापना के साथ विद्यालय ने छात्राओं में नेतृत्व क्षमता, सामाजिक ज़िम्मेदारी और सामुदायिक भागीदारी को सशक्त करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया। रोटरी इंटरनेशनल और इससे जुड़े रोटरी क्लबों के मार्गदर्शन में आरंभ हुई इस पहल को छात्राओं की ओर से अत्यंत उत्साहजनक प्रतिक्रिया मिली है। क्लब की शुरुआत में ही 170 छात्राओं ने सदस्यता ग्रहण की है।

इंटरैक्ट क्लब के माध्यम से छात्राओं को विभिन्न सामुदायिक सेवाओं, सामाजिक सरोकारों तथा वैश्विक समझ को विकसित करने के अवसर प्राप्त होंगे। यह मंच उन्हें समाज के प्रति संवेदनशील बनाते हुए एक जागरूक नागरिक की भूमिका निभाने के लिए प्रेरित करेगा।

WhatsApp Image 2025-08-08 at 2.49.37 PM

स्थापना समारोह में वे रोटेरियन उपस्थित रहे, जो क्लब के संचालन और गतिविधियों में मार्गदर्शन प्रदान करेंगे:
• रोटेरियन पूजा गोयल – अध्यक्ष • रोटेरियन हरप्रीत के. सेंबी – सचिव • रोटेरियन सुरभि कैरोल – क्लब लर्निंग फ़ैसिलिटेटर • रोटेरियन कल्याणी नेगी – डायरेक्टर इंटरनेशनल सर्विस • रोटेरियन मीना चंदेल – डायरेक्टर वोकेशनल सर्विस व क्लब कोऑर्डिनेटर

विद्यालय ने विश्वास व्यक्त किया कि यह क्लब छात्राओं को अपने कौशल और ऊर्जा को समाजहितैषी कार्यों में लगाने का अवसर प्रदान करेगा, जिससे उनमें अनुशासन, नेतृत्व गुण और सहयोग की भावना और अधिक प्रबल होगी।
आगामी माह में क्लब की युवा सदस्याएँ विभिन्न सामाजिक पहलों के माध्यम से विद्यालय की समग्र शिक्षा और समुदाय विकास के प्रति प्रतिबद्धता को और मज़बूत करती दिखाई देंगी।

Deepika Sharma

Related Articles

Back to top button
Close