विविध
		
	
	
एन.एस.एस. के 75 वर्ष: शिमला में छात्रों के लिए निबंध प्रतियोगिता आयोजित

शिमला, 14 अक्टूबर 2025:
राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (क्षेत्र संकार्य प्रभाग), शिमला ने एन.एस.एस. के 75 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, बालूगंज में ग्यारवीं एवं बारहवीं कक्षाओं के छात्रों के लिए निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया।
प्रतियोगिता विद्यालय के हॉल में आयोजित की गई, जिसमें 39 छात्रों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। इस अवसर पर राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय के अधिकारी एवं विद्यालय के शिक्षक उपस्थित रहे और छात्रों का हौसला बढ़ाया। सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र प्रदान किए गए, जबकि प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों को विशेष मैडल से सम्मानित किया जाएगा।
इस प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य छात्रों में सांख्यिकी के प्रति जागरूकता बढ़ाना और इसकी बढ़ती उपयोगिता पर प्रकाश डालना था।
 
					 
							
													


