स्वास्थ्य

ख़ास ख़बर: तंबाकू मुक्त युवा अभियान” 9 अक्तूबर 2025 से 8 दिसम्बर 2025 तक

“तंबाकू मुक्त युवा अभियान”
9 अक्तूबर 2025 से 8 दिसम्बर 2025 तक

भारत सरकार द्वारा “तंबाकू मुक्त युवा अभियान” का शुभारंभ – स्वस्थ और सशक्त भारत की दिशा में एक सशक्त कदम
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय भारत सरकार 9 अक्टूबर 2025 को तंबाकू मुक्त युवा अभियान शुरू करने जा रहा है। यह राष्ट्रीय स्तर का 60 दिवसीय अभियान युवाओं को तंबाकू के दुष्प्रभावों से बचाने, स्वस्थ जीवनशैली को प्रोत्साहित करने तथा देश को तंबाकू मुक्त बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम है। यह अभियान युवाओं, स्कूलों, कॉलेजों, ग्रामीण समुदायों और स्थानीय निकायों को सक्रिय भागीदारी के लिए प्रेरित करेगा, ताकि एक सशक्त, जागरूक और तंबाकू-मुक्त समाज का निर्माण किया जा सके।
________________________________________
🔹 अभियान की पाँच प्रमुख रणनीतियाँ:
1. जन-जागरूकता बढ़ाना:
युवाओं, विशेषकर ग्रामीण समुदायों में तंबाकू सेवन के गंभीर दुष्प्रभावों और स्वास्थ्य खतरों के प्रति व्यापक जन-जागरूकता अभियान चलाया जाएगा।
2. तंबाकू मुक्त शैक्षणिक संस्थान (ToFEI):
स्कूलों और कॉलेजों को तंबाकू से मुक्त रखने हेतु तंबाकू मुक्त शैक्षणिक संस्थान (ToFEI) के संशोधित दिशानिर्देशों को सख्ती से लागू किया जाएगा।
3. कानूनों का प्रभावी प्रवर्तन:
COTPA 2003 (Cigarettes and Other Tobacco Products Act) तथा PECA 2019 (Prohibition of Electronic Cigarettes Act) के अंतर्गत कानूनी प्रावधानों को मज़बूती से लागू कर युवाओं की तंबाकू तक पहुँच सीमित की जाएगी।
4. तंबाकू मुक्त गाँवों का प्रोत्साहन:
समुदाय स्तर पर जन-सहभागिता के माध्यम से ऐसे गाँव विकसित किए जाएंगे जहाँ तंबाकू का सेवन, बिक्री या उत्पादन पूरी तरह समाप्त हो — जिससे “स्वस्थ गाँव, सशक्त भारत” की परिकल्पना साकार हो सके।
5. डिजिटल और सोशल मीडिया अभियान:
युवाओं के बीच डिजिटल प्लेटफॉर्म्स के माध्यम से तंबाकू के नुकसान और उसे छोड़ने के लाभों के सशक्त संदेश प्रसारित किए जाएंगे। सोशल मीडिया के माध्यम से “युवा ही परिवर्तन के वाहक” की भावना को बढ़ावा दिया जाएगा।
________________________________________
🔹 हिमाचल प्रदेश में अभियान की शुरुआत:
हिमाचल प्रदेश में भी यह अभियान आज से 60 दिनों तक चलाया जाएगा। इसके तहत सभी जिलाधिकारियों और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से विस्तृत दिशानिर्देश जारी किए गए।
राज्य के सभी जिलों में स्कूलों, कॉलेजों, पंचायतों और स्थानीय समुदायों को इस पहल से जोड़ने की योजना बनाई गई है, ताकि युवाओं को तंबाकू सेवन से दूर रखने के लिए सामूहिक प्रयास किए जा सकें।
________________________________________
इस अभियान का प्रदेश में सफल क्रियान्वयन के लिए हिमाचल प्रदेश के स्वास्थ्य सचिव एम0 सुधा देवी द्वारा सभी जिलों के जिलाधीशों, पुलिस अधीक्षकों, मुख्य चिकित्सा अधिकारीयों सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ विडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक कर अभियान को सुचारू रूप से चलाने के लिए उचित दिशा निर्देश जारी किए।
“तंबाकू मुक्त युवा अभियान केवल एक कार्यक्रम नहीं, बल्कि एक जन आंदोलन है, जिसका उद्देश्य आने वाली पीढ़ी को तंबाकू की लत से मुक्त कर स्वस्थ और सशक्त भारत का निर्माण करना है।”

WhatsApp Image 2025-08-08 at 2.49.37 PM

इस अवसर पर मिशन निदेशक राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन प्रदीप कुमार ठाकुर, निदेशक स्वास्थ्य एवं विनियम, निदेशक स्वास्थ्य डा0 गोपाल बेरी,उप मिशन निदेशक डा0 राजेश गुलेरी, सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

Deepika Sharma

Related Articles

Back to top button
Close