कला संकाय ने जीती ओवरऑल ट्रॉफी, कन्या महाविद्यालय शिमला में चमका छात्राओं का हुनर

राजकीय कन्या महाविद्यालय शिमला में आज एक दिवसीय “अंतर संकाय रसोत्सव प्रतियोगिता” *Inter-Faculty Competition* का आयोजन महाविद्यालय परिसर में किया गया, जिसमें महाविद्यालय के तीनों संकाय (कला, विज्ञान और वाणिज्य) की छात्राओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।
आज के इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि महाविद्यालय प्राचार्या डॉ.अनुरिता सक्सेना ने शिरकत की। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि कन्या महाविद्यालय में समय-समय पर ऐसे शैक्षणिक व सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन करने का मूल उद्देश्य छात्राओं के सर्वांगीण विकास से जुड़ा है उन्हें एक ऐसा मंच प्रदान करना है जहां वे अपनी कला अपने हुनर का प्रदर्शन कर सकें और शिक्षकगण उनके हुनर को निखारने में सहयोग कर सकें। अधिक से अधिक इन प्रतियोगिताओं में छात्राओं की भागीदारी बढ़े इस उद्देश्य से इस दौरान 13 विभिन्न प्रतियोगिताएं जिनमें भाषण, वाद विवाद, रंगोली, फोटोग्राफी, पेंटिंग, रील मेकिंग, निबंध लेखन, लोक समूह गीत, एकल गायन, अर्ध-शास्त्रीय एकल नृत्य, बॉलीवुड एकल नृत्य, समूह लोक नृत्य,और नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया गया।
इन प्रतियोगिताओं में निर्णायक मंडल की भूमिका डॉ. आई.डी. शर्मा प्रो. भगवती चरण, सुश्री सुषमा, सुश्री जमुना गुरंग, डॉ. सुरेंद्र शर्मा, डॉ. संध्या शर्मा, श्री अरुण शर्मा, श्री गुंजन चांनना, सुश्री यशिका धामटा,सुश्री पलक भारद्वाज, प्रो. भीष्म गुप्ता, सुश्री सोनू चौहान ने निभाई। अव्वल रहने वाली छात्राओं को पुरस्कृत किया गया। वाद-विवाद प्रतियोगिता में प्रथम पारुल और ईशा द्वितीय स्थान तमन्ना और अमृतांशु रहीं, भाषण प्रतियोगिता में पारुल प्रथम माधुरी द्वितीय स्थान पर, रंगोली में किरण प्रथम वंशिका द्वितीय स्थान, फोटोग्राफी में शिवांशी प्रथम पलक द्वितीय स्थान पर, पेंटिंग में साक्षी प्रथम सेजल द्वितीय स्थान पर, रील मेकिंग में इशिता ग्रुप की टीम प्रथम स्थान और भूमिका की टीम द्वितीय स्थान पर रही निबंध लेखन में कृतिका वर्मा प्रथम सिमरन नेगी द्वितीय स्थान पर एकल गायन में ज्योति प्रथम हेमलता द्वितीय, ग्रुप सॉन्ग में कुसुम की टीम प्रथम और राखी की टीम द्वितीय, सेमी क्लासिकल इंडियन डांस में सिमरन प्रथम भामिनी बंसल द्वितीय स्थान पर, बॉलीवुड डांस में रुचिका प्रथम पूर्णिमा द्वितीय, वेस्टर्न बॉलीवुड ग्रुप डांस में निहारिका की टीम प्रथम और रेणुका की टीम द्वितीय स्थान पर,लोक समूह नृत्य में ईशा की टीम प्रथम और मुस्कान की टीम द्वितीय, नुक्कड़ नाटक टीम व्यास प्रथम और टीम द्वितीय यमुना रही। ओवरऑल ट्रॉफी कला संकाय ने हासिल की। इस अवसर पर महाविद्यालय परिवार के सभी सदस्य व बड़ी संख्या में छात्राओं ने भाग लिया




