शिक्षा विभाग अपने आदेश पर पुनः करें विचार – राज्यकीय सी.एंड.वी राज्य अध्यापक संघ

हिमाचल प्रदेश सी.एड.वी राज्य अध्यक्ष ठाकुर शेर सिंह ने शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर,शिक्षा सचिव राकेश कंवर,शिक्षा निदेशक आशीष कोहली से निवेदन किया है कि विभाग ने जो पिछले आदेश जारी किए थे जिसमें अध्यापकों को ख़राब मौसम में भी स्कूल आने के निर्देश जारी हुए थे संघ के अध्यक्ष ने विभाग और उच्च अधिकारियों से निवेदन किया है की उस आदेश को तत्काल प्रभाव से रद्द किया जाए क्योंकि हिमाचल प्रदेश में अधिकतर स्कूल दूरदराज़ के क्षेत्र में हैं जहाँ पर भूस्खलन का खतरा अधिक बना होता है स्कूलों के लिए अधिकतर रास्ते नदी नालों और जंगलों से होकर गुज़रते हैं और मैदानी क्षेत्रों में अधिक बारिश के कारण बाढ़ की स्थिति पैदा होती हैं जिस में जान जोखिम में डालकर अध्यापकों को स्कूल जाना पड़ता है संघ ने विभाग से ये भी आग्रह किया कि भविष्य में ख़राब मौसम होने के कारण स्कूल में बच्चों के साथ-साथ अध्यापकों को भी छुट्टी की जाए और विभाग ने जो आदेश जारी किए हैं संघ आग्रह करता है कि उस आदेश को तुरंत प्रभाव से रद्द किया जाए


