ब्रेकिंग-न्यूज़
अब आदित्य नेगी प्रबंध निदेशक, हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड लिमिटेड, शिमला नियुक्त

हिमाचल प्रदेश सरकार ने प्रशासनिक फेरबदल करते हुए दो आईएएस अधिकारियों के तबादले और नई नियुक्तियां की हैं।
जारी अधिसूचना के अनुसार—
संदीप कुमार (IAS, 2010 बैच) जो कि प्रबंध निदेशक, हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड लिमिटेड, शिमला के पद पर कार्यरत हैं, उन्हें सेटलमेंट ऑफिसर, कांगड़ा डिवीजन, धर्मशाला नियुक्त किया गया है। इसके साथ ही वे प्रबंध निदेशक, कांगड़ा सेंट्रल कोऑपरेटिव बैंक लिमिटेड, धर्मशाला का अतिरिक्त कार्यभार भी संभालेंगे।
आदित्य नेगी (IAS, 2013 बैच), जो अभी तक सेटलमेंट ऑफिसर, कांगड़ा डिवीजन, धर्मशाला पद पर तैनात थे और कांगड़ा सेंट्रल कोऑपरेटिव बैंक लिमिटेड, धर्मशाला के प्रबंध निदेशक का अतिरिक्त कार्यभार देख रहे थे, अब उन्हें प्रबंध निदेशक, हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड लिमिटेड, शिमला नियुक्त किया गया है।


