संस्कृति

संत निरंकारी भवन बेम्लोई में युवाओं का उत्साह, सतगुरु के प्रति समर्पण का आह्वान

सतगुरु के संदेश को आगे बढ़ाने में युवा निभा सकते हैं अहम भूमिका – केंद्रीय प्रचारक

संत निरंकारी सत्संग भवन बेम्लोई में जोनल स्तरीय संत समागम में युवाओं ने लिया भाग

 

शिमला 10 अगस्त 2025: सतगुरु माता सुदीक्षा जी महाराज की असीम कृपा से शिमला के संत निरंकारी सत्संग भवन में जोनल स्तरीय संत समागम का आयोजन किया गया जिसमें दूर-दूर से आए युवाओं ने भाग लिया l

 

इस समागम की अध्यक्षता केंद्रीय प्रचारक आदरणीय संत विशाल गंभीर जी ने की l उन्होंने “मेरे हरदेव” किताब का जिक्र करते हुए कहा की सतगुरु बाबा हरदेव सिंह जी महाराज ने युवाओं को एक सकारात्मक दिशा देने के लिए महत्वपूर्ण कदम उठायेl उन्होंने कहा कि सतगुरु सबके दिलों की जानता है यह हमें पूर्ण विश्वास होना चाहिए उन्होंने “दिव्य दीक्षा” किताब का जिक्र करते हुए कहा की आज सोशल मीडिया का बहुत प्रभाव है अगर तो उससे हमें सकारात्मक शिक्षा मिल रही है तो बहुत अच्छा है लेकिन कहीं हम केवल भेड़ चाल में तो नहीं लग गए, इसके लिए हमें आत्म चिंतन की आवश्यकता हैl उन्होंने कहा की जब बुजुर्गों का होश और युवाओं का जोश मिल जाता है तो एक सकारात्मक दिशा मिल जाती हैl उन्होंने कहा की बुजुर्ग ज्यादा समय चाह रहे हैं और युवा अपना कीमती समय व्यर्थ गवा रहे हैं उन्होंने कहा की मिशन के संदेश को आगे बढ़ाने में युवा महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैंI

WhatsApp Image 2025-08-08 at 2.49.37 PM

उन्होंने कहा कि हर गुरुसिख सतगुरु की आंखों का तारा होता है, लेकिन हम अपनी जिंदगी में सतगुरु के प्रति कितने समर्पित हो पाए हैं यह आत्म चिंतन का विषय है अंत में उन्होंने सभी के लिए सतगुरु के चरणों में अरदास प्रार्थना की

 

इस समागम में किन्नौर, रामपुर, रोहडू, शिमला तथा फायल संयोजक एरिया की सभी ब्रांचो से आए युवाओं ने समूहगान, एकलगान, युगलगीत, स्पीच, भजनों एवं कविताओं के माध्यम से सतगुरु का पावन संदेश दिया गयाl

इस अवसर पर शिमला जोन के जोनल इंचार्ज आदरणीय कैप्टन एनपीएस भुल्लर जी ने उपस्थित संयोजक, सेवादल के अधिकारियों तथा नौजवानों का धन्यवाद प्रकट किया जिन्होंने इतनी मेहनत करके इस समागम को सफल बनाया l उन्होंने दूर-दूर से ए संतो का भी धन्यवाद प्रकट किया और सभी के लिए सुखों की कामना कीl

Deepika Sharma

Related Articles

Back to top button
Close