जिला शिमला अंडर- 14 स्कूली क्रीडा संगठन की वार्षिक बैठक राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मशोबरा में संपन्न

मशोबरा, 30 जुलाई 2025:
जिला शिमला under -14 स्कूली क्रीडा संगठन (District Shimla School Sports Association) की वार्षिक बैठक आज दिनांक 30 जुलाई 2025 को राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, मशोबरा में बड़े ही सफल और गरिमामय ढंग से आयोजित की गई। इस बैठक की अध्यक्षता जिला शिमला की प्रारंभिक शिक्षा उपनिदेशक श्रीमती निशा भलूनी ने की। बैठक में खेल से संबंधित विभिन्न महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की गई, जिसमें आगामी जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिताओं के लिए क्रीड़ा स्थलों का चयन और खंड एवं प्रखंड स्तरीय आयोजनों में आ रही चुनौतियों के समाधान हेतु सकारात्मक निर्णय लिए गए।
इस बैठक में जिला शिमला के सभी 20 खंडों के खेल समन्वयकों (Sports Coordinators), खंड खेल प्रभारियों तथा खेल क्षेत्र से जुड़े अनेक प्रतिनिधियों ने सक्रिय रूप से भाग लिया। बैठक में उपस्थित सभी सदस्यों ने अपने-अपने क्षेत्रों से जुड़ी समस्याओं, अनुभवों एवं सुझावों को साझा किया, जिससे खेल आयोजन की गुणवत्ता में सुधार लाने हेतु कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए जा सके।
बैठक के शुभारंभ अवसर पर राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, मशोबरा की प्रधानाचार्या डॉ. अनीता गुप्ता द्वारा सभी सम्मानित अतिथियों का पारंपरिक रूप से पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत एवं अभिनंदन किया गया। प्रधानाचार्या ने विद्यालय परिवार की ओर से इस बैठक की मेजबानी का सौभाग्य प्राप्त होने पर हर्ष जताया और आशा व्यक्त की कि इस बैठक के निर्णयों से जिला शिमला में खेल गतिविधियों को नई दिशा और गति मिलेगी।
बैठक में निम्नलिखित प्रमुख बिंदुओं पर गहन चर्चा एवं निर्णय लिए गए:
1. जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिताओं के आयोजन स्थलों का चयन – खेलों की प्रकृति एवं विद्यार्थियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए विभिन्न स्थलों का निर्धारण किया गया।
2. खंड एवं प्रखंड स्तरीय खेलों में आ रही समस्याओं का समाधान – जैसे मैदान की उपलब्धता, संसाधनों की कमी, प्रशिक्षकों की आवश्यकता आदि।
3. खेल समन्वयकों का प्रशिक्षण एवं क्षमता विकास – ताकि वे विद्यार्थियों को बेहतर मार्गदर्शन दे सकें।
4. विद्यालय स्तर पर खेल संस्कृति को बढ़ावा देने के उपाय – खेलों के प्रति विद्यार्थियों में रुचि जागृत करने हेतु कार्यक्रमों की योजना।
5. खेलों में बालिकाओं की भागीदारी को प्रोत्साहित करना – समावेशी खेल वातावरण को बढ़ावा देने के लिए विशेष योजनाएं।
बैठक का समापन सकारात्मक ऊर्जा, नई योजनाओं एवं संकल्पों के साथ हुआ। सभी प्रतिभागियों ने जिला शिक्षा विभाग व स्कूल खेल संघ के प्रयासों की सराहना की और आगामी खेल आयोजनों के सफल क्रियान्वयन हेतु पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया।
इस अवसर पर श्रीमती निशा भलूनी जी ने कहा:
“विद्यालयों में खेल केवल प्रतिस्पर्धा का माध्यम नहीं, बल्कि विद्यार्थियों के व्यक्तित्व निर्माण का आधार हैं। हमें यह सुनिश्चित करना होगा कि हर विद्यार्थी को खेलों में भाग लेने का समान अवसर मिले।”
इस भव्य आयोजन के लिए राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, मशोबरा के समस्त स्टाफ एवं छात्र-छात्राओं ने सराहनीय व्यवस्थाएं कीं।
यह वार्षिक बैठक निश्चित ही जिला शिमला के विद्यालयों में खेल गतिविधियों को अधिक सुदृढ़ एवं संगठित रूप प्रदान करेगी।
प्रधानाचार्या
राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मशोबरा।



