ख़ास ख़बर: एचआरटीसी बसों में किराया भुगतान के लिए कैशलेस सुविधा होगी शुरू

हिमाचल पथ परिवहन निगम शीघ्र ही बसों के अन्दर किराये के भुगतान के लिए कैशलेस सुविधा शुरू करने जा रहा है। इस माध्यम से यात्री बसों के अन्दर किराये का नकद भुगतान के अतिरिक्त Credit/Debit Card, UPI एवम् NCMC Card के माध्यम से भी कर सकते हैं।
रोहन चन्द ठाकुर, ) प्रबंध निदेशक, हिमाचल पथ परिवहन निगम, शिमला-1 का कहना है कि इस सुविधा के लिए हिमाचल पथ परिवहन निगम एवम् भारतीय स्टेट बैंक के बीच में करार हुआ है। बसों के अन्दर टिकटिंग मशीनों में कैशलेस भुगतान भारतीय स्टेट बैंक के माध्यम से प्रथम चरण में Credit/Debit Card एवम् UPI द्वारा स्वीकार किया जायेगा।
प्रथम चरण में यह सुविधा शिमला लोकल डिपो में शुरू की जायेगी तथा उसके उपरान्त प्रदेश के सभी स्थानों पर इसको चरणबद्ध तरीके से क्रियान्वित किया जायेगा। इस सुविधा के क्रियान्वयन से निम्नलिखित लाभ होगे:-
1. यात्रियों को बस में किराये के भुगतान के लिए खुले पैसे की समस्या से निजात मिलेगी।
2. खुले पैसों के कारण परिचालक और यात्रियों के बीच वाद-विवाद से निजात मिलेगी।
3. निगम इसके साथ ही मुफ्त यात्रियों को भी जीरो किराये पर यात्रा पत्र जारी करने की शुरूआत करेगा। इससे हिमाचल पथ परिवहन निगम द्वारा दी जा रही रियायतों का आंकलन हो सकेगा।




