वन्यप्राणी अभ्यारण्य स्थल ,रक्छम छितकुल किन्नौर में विश्व पर्यावरण दिवस मनाया गया।

आज विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में वन्यप्राणी मंडल सराहन के अंतर्गत , वन्यप्राणी अभ्यारण्य स्थल की रक्छम बीट ,सांगला ब्लॉक , सांगला रेंज में शिक्षा विभाग , पर्यटन विभाग , ग्राम पंचायत के प्रधान एवं अन्य प्रतिनिधि, महिला मंडल के सदस्य ,युवक मंडल के सदस्यों और स्थानीय होटल व्यवसायी लोगों के सयुंक़त तत्वावधान में पर्यावरण दिवस मनाया गया ।

जिसमें 100 के लगभग स्कूल छात्रों तथा अन्य लोगों ने भाग लिया ।
कार्यक्रम के दौरान वन विभाग से श्री संतोष ठाकुर वरिष्ठ वनरक्षक ने सभी प्रतिभागियों का स्वागत किया और कार्यक्रम के मुख्यातिथि श्रीमान सुशील नेगी जी प्रधान रक्छम पंचायत का खतक पहनाकर अभिनंदन किया ।
कुमारी अल्पना नेगी ,वन मित्र रक्छम ने सभी प्रतिभागियों को पर्यावरण दिवस और सिंगल यूज़ प्लास्टिक के हानिकारक प्रभावों के बारे में विस्तृत जानकारी दी और सभी प्रतिभागियों को वनों और वन्यप्राणियों के संरक्षण करने के लिए प्ररेरित करते हुए प्रतिज्ञा दिलाई।
उसके पश्चात प्लास्टिक उन्मूलन के लिये रक्छम ने नर्सरी एरिया तक जागरूकता रैली का आयोजन भी किया ,और जागरूकता रैली में साथ वन्यजीव अभयारण्य स्थल में सफाई अभियान चलाया गया और सभी प्लास्टिक बोटल्स और अन्य प्लास्टिक को इकठ्ठा किया गया और सभी प्लास्टिक मटेरियल को प्लास्टिक प्रोसेसिंग यूनिट रक्छम में छोड़ा गया।
*प्राकृति का सम्मान करने वालों के यश का सदा विस्तार हो* ,*पर्यावरण का संरक्षण करने वालों का आज हर सपना साकार हो*


