ब्रेकिंग-न्यूज़विशेषशिक्षा

EXCLUSIVE: हिमाचल में छात्रों के मेंटेनेंस अलाउंस में घपला !

कांगड़ा में लगभग तीस सौ छात्रों के बनाए फर्जी अकाउंट और साथ में एटीएम भी किए जारी, विजिलेंस को शिकायत

No Slide Found In Slider.

भाग : एक

No Slide Found In Slider.

हिमाचल में छात्रवृत्ति को लेकर बड़े घपले के सामने आने के बाद  अब छात्रों के एक अहम अलाउंस को लेकर एक और गड़बड़ी सामने आई है।इसे लेकर समाजसेवी लेखराज ने इसकी शिकायत विजिलेंस को की है। जिसमें कुछ छात्रों के बयान भी दर्ज कर लिए गए हैं। 

वही इसकी शिकायत कांगड़ा डीसी निपुण जिंदल को भी की जा रही है। मामला ये बताया जा रहा है की कॉलेज के छात्रों को मेंटेनेंस अलाउंस सरकार के तहत दिया जाता है। SC ST के छात्रों के लिए यह सुविधा सरकार के तहत दी जाती है।

जिसमें लगभग प्रति वर्ष प्रति छात्र को 7 से 8000 देय होता है  है। बताया जा रहा है कि कॉलेज के छात्रों को सुविधा प्रदेश सरकार के तहत दी जाती है। अब शिकायतकर्ता के मुताबिक गड़बड़ी यहां सामने आई है कि किसी शरारती तत्वों द्वारा लगभग 300 छात्रों का खाता संबंधित  बैंक में खुलवाया गया है और इसके बारे में छात्रों को मालूम ही नहीं है ।

No Slide Found In Slider.

जिसके एटीएम भी जारी कर दिए गए हैं और उसमें जो मेंटेनेंस  अलाउंस का पैसा आया है ।उसे भी निकाल लिया गया है। फिलहाल मामले की जांच को लेकर लेखराज का कहना है कि इसकी जांच गंभीरता से की जानी चाहिए क्योंकि यह छात्रवृत्ति से जुड़ा मामला नहीं है बल्कि अन्य मामला है क्योंकि मेंटेनेंस allowance एससी एसटी के छात्रों को दिया जाता है जिसमें छात्रों के बयान विजिलेंस में भी दर्ज किए गए हैं।

जिसमें छात्रों ने यह कहा है कि उन्हें यह बहुत बड़ी हैरानी है कि उन्होंने कोई भी खाता संबंधित बैंक  में नहीं खुलवाया है लेकिन उन्हें एटीएम भी जारी किए गए हैं उनके पास ना तो एटीएम है और ना ही कोई मेंटेनेंस फंड की राशि उनके पास आई है। समाजसेवी लेखराज का कहना है कि उम्मीद है कि इस पर जल्दी से कार्रवाई की जाएगी। शिकायतकर्ता का यह भी कहना है कि वह डीसी को भी इसके बारे में पत्र लिख रहे है । 

Deepika Sharma

Related Articles

Back to top button
Close