विविध

अध्यक्ष पद की कमान विनोद चौहान को

आज दिनांक 1 जून 2025 को हिमाचल प्रदेश राजकीय सी . एंड बी अध्यापक संघ जिला शिमला की त्रिवार्षिक
चुनाव राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय टूटी कंडी शिमला के सभागार में संपन्न हुए। इस चुनाव प्रक्रिया को पूर्ण करवाने के लिए राज्य की ओर से आए चुनाव पर्यवेक्षक जिला सिरमौर वीर सिंह और जिला सोलन से वर्तमान जिला अध्यक्ष जीतराम रघुवंशी व सह पर्यवेक्षक मनोज कुमार मौजूद रहे !

WhatsApp Image 2025-08-08 at 2.49.37 PM

इस चुनाव में जिला शिमला के 21 खण्डों से आए 75 सदस्य व खंड प्रतिनिधियों ने भाग लिया ! चुनाव प्रक्रिया के जिला शिमला के सभी खण्डों के प्रतिनिधियों ने आम सहमति से जिला के महत्वपूर्ण चार पदों का चुनाव संपन्न हुआ है! इसमें अध्यक्ष पद पर विनोद चौहान, महासचिव
महासचिव अचला शर्मा और कोषाध्यक्ष शेर सिंह व जिला शिमला महिला मोर्चा की अध्यक्ष रजनी ठाकुर को चुना गया। इस अवसर पर ऑल इंडिया फेडरेशन ऑफ़ टीचर आर्गेनाइजेशन के राष्ट्रीय मुख्य प्रेस सचिव प्रेम शर्मा और अमित ठाकुर भी मौजूद रहे। सी .एंड वी .अध्यापक संघ के पूर्व जिला अध्यक्ष प्रदीप कांत शर्मा व सचिव बॉबी गेदटा ने 21 खण्डों के सभी शिक्षकों का शांतिपूर्ण ढंग से इन चुनाव को संपन्न करवाने के लिए आभार व्यक्त करते हुए और खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि 21 खण्डों के 1031 सदस्यों ने सदस्यता ग्रहण की है अगर ऐसा ही सहयोग रहा तो जिला शिमला राज्य के चुनाव में भी अपनी दावेदारी पेश करेगा।

Deepika Sharma

Related Articles

Back to top button
Close