विविध

नशे पर प्रहार करते छात्र

सामाजिक कल्याण में सेवारत संस्था उद्‌द्घोष विगत 7 वर्षों से लगातार हिमाचल में युवाओं को नशे पर जागरुकता एवं इसके समाधान हेतु प्रयास कर रही है। इसी कड़ी में आज जिला शिमला से 25 किमी दूर रा०वे०प्र०मा०पा० बायचड़ी में प्राथमिक स्कूल से वरिष्ठ स्कूल के विद्यार्थियों के मध्य नशा मुक्त हिमाचल विषय के साथ प्रतियोगिताएं करवाई गई। इस कार्यक्रम में विद्यार्थियों के अलावा अभिभावकों, स्कूल प्रबंधन समीति के सदस्यों एवं ग्रामीणे ने भाग लिया ।

WhatsApp Image 2025-08-08 at 2.49.37 PM

वन्देमातरम के साथ आरम्भ हुए कार्यक्रम में प्रभात कुमार, निदेशक सेवानिवृत भारत सरकार ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। श्री दलीप ठाकुर जो कि हिमाचल प्रदेश के एनएसएस के राज्य समन्वयक रहे. विशिष्ठ अतिथि उपस्थित रहे। इनके साथ वरिष्ठ नागरिक एवं पूर्व में बी डी सी सदस्य रहे श्री ताराचंद ठाकुर भी बतौर विशिष्ट अतिथि मौजूद रहे। राष्ट्रीय युवा पुरस्कार प्राप्त एवं हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा नशामुक्त हिमाचल अभियान के लिए सम्मानित किए गए संस्था के अध्यक्ष हेमराज चौहान उपस्थित रहे। स्कूल के प्रिंसीपल डॉ० राजेन्द्र बंसल भी इस अवसर पर उपस्थित रहे। उद्घोष स्वैच्छिक रुप से हिमाचल से नशा मिटाने एवं युवाओं एवं बच्चों को इससे बचाने के लिए निरंतर विभिन्न माध्यमों से प्रयासरत है। इसी कड़ी में बायचडी स्कूल के विद्यार्थियों ने संभाषण प्रतियोगिता, पेंटिग एवं नारा लेखन के माध्यम से नशे को मात देने का संकल्प लिया। बच्चों ने माना कि नशा अब शहर से गांव की ओर भी आ चुका है और अपने विचारों में उन्होनें ने इसके समाधान को बताया। प्रतियोगिताओं में 40 पिद्यार्थियों ने भाग लिया तथा प्राथमिक विद्यालय के बच्चों ने नारा लेखन के माध्यम से नशे के खिलाफ आवाज़ उठाई। प्रधानाचार्य राजेन्द्र बंसल ने कहा कि उद्घोष संस्था पूरे हिमाचल में नशे के विरुद्ध आवाज बुलंद किए हुए हैं और हमारा सौभाग्य है कि हमारा विद्यालय इसमें शामिल किया गया है। इस विद्यालय को गोद लेकर वहां सेवाएं दे रहे पूर्व एनएसएस राज्य समन्वयक दलीप ठाकुर ने कहा कि हम इस नशे को स्कूल के बच्चों में नहीं आने देंगे तथा युवाओं को भी इससे दूर रखने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे। इस संस्था के आयोजक एवं चेयरपर्सन हेम राज चौहान ने कहा कि विगत 5 से अधिक वर्षों से नशे के खिलाफ हमारा अभियान आज बायचड़ी स्कूल में पहुंचा है और यहां बच्चों का उत्साह देखकर इससे लड़ने में एक उम्मीद जगी है। उन्होंने कहा कि बच्चों को नशे का आदी बनाने के लिए लक्षित किया जा रहा है ताकि उनको आदत डलवाकर धीरे धीरे नशे का कारोबार फैलाया जा सके। इसमें स्थानीय लोगों के साथ ही बाहरी लोगों का भी हाथ है। माता पिता सभी अपने बच्चों के लिए चिंतित है और नशे के कारण घरों में ही कलह और काइम बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि महामहिम राज्यपाल के दिशानिर्देशों में संस्था नशे के खिलाफ पूरी शिद्दत से कार्य कर रही है जिसे अभी हिमाचल के कई भागों में फैलाया जाएगा। निशुल्क परामर्श केन्द्र के रुप भी संस्था सेवाएं देगी। समाजसेवी तारा चंद ठाकुर ने कहा कि आज की पीढ़ी को नशे की गर्त से जाने से रोकना सबसे बड़ा धर्म का कार्य होगा। मुख्यातिथि प्रभात कुमार ने कहा कि युवाओं को नशे से बचाना अब एक चुनौती है। ये अभियान आज घर घर तक जाना आवश्यक है। अभिभावकों को अपने बच्चों के बदलते व्यवहार पर ध्यान देने की आवश्यकता है। संस्था इसके लिए स्वैच्छिक सेवाओं के साथ अभियान को जारी रखोगी। एसएमसी प्रधान नरेश ने सभी का धन्यवाद किया।

समस्त प्रतियोगी विजेताओं एवं प्रतिभागियों के लिए उद्घोष की ओर से स्मृति चिन्ह एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। संस्था अब अगला नशामुक्त हिमाचल कार्यकम जुब्बल कोटखाई में करने जा रही है।

Deepika Sharma

Related Articles

Back to top button
Close