फिटर श्रेणी 100 पद पर फोरमैन के स्तरोन्नत माध्यम से भरने की मांग भी उठाई

हिमाचल प्रदेश जलशक्ति विभाग फिटर एसोसिएशन ने फिटर श्रेणी से फोरमैन के पद पर पदोन्नति हेतु कोटा देने व विभाग के हर वृत में फिटर से फोरमैन पदोन्नति करने बारे प्रदेश सरकार, जलशक्ति विभागाध्यक्ष व जलशक्ति विभाग अराजपत्रित कर्मचारी सेवाएं महासंघ का हार्दिक धन्यवाद प्रकट किया है। फिटर एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि आईपीएच विभाग के अस्थित्व से लेकर फिटर श्रेणी विभाग में कार्यरत रही है, लेकिन इस श्रेणी की पदोन्नति का रास्ता 70 साल से नही बन पाया था, कई कर्मचारी संगठनों ने फिटर श्रेणी को शुरू से ही चंदा इकठा करने और भीड़ दिखाने के लिए ही इस्तेमाल किया था लेकिन 6 वर्ष पूर्व एनजीओ फेडरेशन के बैनर तले एल डी चौहान ने फिटर श्रेणी को इकठा किया तथा उनका एक संगठन बनाकर अपना हक लेने के लिए प्रेरित भी किया और फिटर श्रेणी को पदोन्नति का हक दिलवाया। रामभज शर्मा ने कहा कि उन्होंने प्रदेश स्तर पर फिटर की हर मांग को उठाया है और वर्तमान में फिटर श्रेणी 100 पर फोरमैन के स्तरोन्नत माध्यम से भरने की मांग भी उठायी है जिस पर जल्द सरकार से सकारात्मक निर्णय आने की पूर्ण उम्मीद है, फिटर जलशक्ति विभाग की सबसे अहम कड़ी है जिसको आम जनता से लेकर अधिकारी व नेताओ से रोज रूबरू होना पड़ता है और प्रदेश सरकार व विभाग ने फिटर श्रेणी की इसी अहमियत की कद्र करते हुए उन्हें पदोन्नति का इनाम दिया है, जो कभी फिटर भर्ती और फिटर रिटायर होते थे आज संगठन के संघर्ष से वो फिटर से लेकर सहायक अभियंता तक पदोन्नति की उम्मीद रख सकते है क्योंकि अब फिटर वर्ग के लिए पदोन्नति का रास्ता खुल चुका है जिसके लिए ये वर्ग सरकार का आभारी रहेगा। रामभज शर्मा ने कहा कि जल्द फिटर एसोसिएशन की कार्यकारिणी के त्रेयवर्षिक चुनाव करवाये जाएंगे जो चुनाव जलशक्ति विभाग के प्रमुख कर्मचारी महासंघ जलशक्ति विभाग एनजीओ की अध्यक्षता में होंगे




