विविध

अध्यक्ष पद के लिए नरोत्तम वर्मा को निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया

हिमाचल राजकीय अध्यापक संघ की राज्य कार्यकारिणी के चुनाव आज 25-05-2025 को सोलन जिला के आर्यन पब्लिक वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय झिड़ीवाला में संपन्न हुए | ये चुनाव, चुनाव अधिकारी व हिमाचल राजकीय अध्यापक संघ के पूर्व अध्यक्ष प्यारु राम संख्यान की देख-रेख में संपन्न हुए |

इन चुनावों में सोलन जिला के पूर्व शिक्षा उपनिदेशक श्रवण चौधरी व बिलासपुर जिला के पूर्व शिक्षा उपनिदेशक सुदर्शन चौधरी पर्यावेक्षक के रूप में मौजूद रहे | चुनावी प्रक्रिया आरंभ होने से पहले नरेश महाजन व कैलाश ठाकुर ने अपने -अपने संगठन की पूर्व कार्यकारिणीयों को भंग करने की घोषणा की | इसके पश्चात् चुनाव अधिकारी प्यारु राम संख्यान ने चुनावी प्रक्रिया का आरंभ किया |

इस प्रक्रिया में सर्व प्रथम अध्यक्ष पद के लिए नाम मांगे गए जिसमें जिला शिमला के नरेश महाजन ने नरोत्तम वर्मा के नाम को प्रस्तावित किया तथा काँगड़ा के नरेश धीमान व हमीरपुर जिला प्रधान राज पटियाल ने समर्थन किया | इस प्रकार अध्यक्ष पद के लिए नरोत्तम वर्मा को निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया | इसी तरह महासचिव पद हमीरपुर के संजीव ठाकुर, वित्त सचिव के पद पर सिरमौर के सतीश पुंडीर व वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर हमीरपुर के पंकज शर्मा तथा काँगड़ा के सतीश नरयाल को निर्वाचित घोषित किया गया| |

WhatsApp Image 2025-08-08 at 2.49.37 PM

रेश महाजन का कहना है कि शेष कार्यकारिणी के गठन का दायित्व अध्यक्ष व महासचिव को सौंपा गया ज्ञात हो कि ये चुनाव हिमाचल राजकीय अध्यापक संघ के दो धड़ो (नरेश महाजन और कैलाश ठाकुर ) ने सामूहिक रूप में 23-04-2023 को हमीरपुर के बोहणी में हुए एकीकरण प्रस्ताव के आधार पर करवाए | यहाँ यह सुचना देना जरुरी है कि हिमाचल राजकीय अध्यापक संघ पहली बार 2019 में दो फाड़ हो गया था, जब दो अलग-अलग धड़ो के चुनाव क्रमशः मटाहणी (हमीरपुर ) व भट्टाकुफर (शिमला) में हुए | मटहानी में नरेश महाजन व शिमला में वीरेंदर चौहान को अध्यक्ष चुना गया | वीरेंद्र चौहान ने नरेश महाजन के चुनाव को न्यायालय में चुनौती दी और मामला अभी भी न्यायालय में लंभित है | इसके पश्चात् वीरेंदर चौहान धड़े के महासचिव द्वारा बुलाए गए एक विशेष सदन में वीरेंदर चौहान को अप्रैल 2022 में अध्यक्ष पद से अपदस्त कर दिया था और कैलाश ठाकुर को अध्यक्ष बनाया गया था | इस बार भी वीरेंदर चौहान ने अपने निष्कासन को कोर्ट में चुनौती दी | इस चुनौती पर निचली अदालत ने उसे आंशिक राहत दी थी पर हाल ही में जिला अदालत ने निचली अदालत द्वारा प्रदत्त राहत को पूरी तरह से खारिज कर दिया था | इन अदालती प्रक्रिआओं के चलते 2022 में होने वाले चुनाव लगभग ढाई वर्ष देरी से हुए हैं |

हिमाचल राजकीय अध्यापक संघ के नव निर्वाचित अध्यक्ष, महासचिव व वित्तसचिव ने अपने निर्वाचन के लिए समस्त अध्यापक वर्ग का आभार जताया व उन्हें आश्वासत करवाया कि वे शिक्षा व शिक्षकों की बेहतरी के लिए हर संभव प्रयास करेंगे |

Deepika Sharma

Related Articles

Back to top button
Close