विविध

20 मई को विभिन्न ट्रेड यूनियनों के आहवान पर HPMRA की हड़ताल

HPMRA की शिमला इकाई का वार्षिक अधिवेशन दिनांक 05-05-2025 को YWCA हॉल सभागार में सम्पन्न हुआ। इस अधिवेशन में 60 के करीब सदस्य ने भाग लिया व स्थानीय इकाई के प्रधान com अजय शर्मा की अध्यक्षता में महत्वपूर्ण विषयों व समस्याओं पर चर्चा की गई ।

WhatsApp Image 2025-08-08 at 2.49.37 PM

केन्द्र सरकार द्वारा श्रम कानूनों में बदलाव, LABOUR Lode को समाप्त करना, हडताल में जाने पर पाबंदी, यूनियन बनाने पर पाबंदी, EPF की ब्याज दरो में कटौती आदि विषयों पर गहन विचार विमर्श किया गया साथ ही साथ दवा की कीमतों में वृद्धि, जीवन रक्षक दवाओं के ऊपर GST इत्यादि लगाने पर भी गहन चिन्तन किया गया । सभी सदस्यों ने एक सुर में उपरान्त समस्याओं के विरोध में 20 मई को विभिन्न ट्रेड यूनियनों के आहवान पर हड़ताल में जाने का भी निर्णय लिया । इस अधिवेशन मे पर्यवेक्षक बतौर राज्य महासचिव COM जगदीश ठाकुर व राज्य उपाध्यक्ष COM प्रकाश ठाकुर विशेष तौर पर उपस्थित रहे। साथ ही साथ 17 सदस्त्रीय कार्यकारिणी का भी गठन किया गया। जिसमें अजय शर्मा प्रधान तेज सिंह व राजेन्द्र दत्त उपाध्यक्ष विनय कुमार को सचिव व राहुल गुप्ता तथा नरेश कुमार को सहसचिव तथा ललित शमी को कोषाध्यक्ष निर्वाचत किया गया है ?

Deepika Sharma

Related Articles

Back to top button
Close