विविध

स्वास्थ्य पर एक दिवसीय समीक्षा प्रशिक्षण शिविर व व्यापक मोडूलर सर्वेक्षण: शिक्षा से संबन्धित 80वें दौर के क्षेत्रीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन

 राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (क्षेत्र संकार्य प्रभाग), क्षेत्रीय कार्यालय, शिमला द्वारा रा.प्र.स. के सामाजिक  उपभोग पर सर्वेक्षण: स्वास्थ्य पर एक दिवसीय समीक्षा प्रशिक्षण शिविर व व्यापक मोडूलर सर्वेक्षण: शिक्षा से संबन्धित 80वें दौर के क्षेत्रीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन।  

शिमला, दिनांक 22 अप्रैल, 2025: राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (क्षेत्र संकार्य प्रभाग),क्षेत्रीय कार्यालय, शिमला द्वारा दिनांक 22 अप्रैल , 2025 23 अप्रैल , 2025 को  रा. प्र. स. के सामाजिक उपभोग पर सर्वेक्षण: स्वास्थ्य पर समीक्षा प्रशिक्षण शिविर व व्यापक मोडुलरसर्वेक्षण: शिक्षा से संबन्धित 80वे दौर के क्षेत्रीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जा रहा है

प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्घाटन श्री मनोज कुमार वर्मा, उप महा निदेशक, राष्ट्रीय सांख्यिकीकार्यालय (क्षेत्र संकार्य प्रभाग), हिमाचल प्रदेश क्षेत्र द्वारा किया गया। श्री मनोज कुमार वर्मा ने अपने संबोधन में उपस्थित अधिकारियों व कर्मचारियों को इन सर्वेक्षणों के माध्यम से एकत्र किए जाने वाले आंकड़ों के महत्व पर प्रकाश डाला।

WhatsApp Image 2025-08-08 at 2.49.37 PM

इस अवसर पर श्री अजय कुमार कुमावत , उप निदेशक, राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (क्षेत्र संकार्य प्रभाग), क्षेत्रीय कार्यालय, शिमला ने भी अपने विचार रखे

प्रशिक्षण शिविर का मुख्य उदेश्य सर्वेक्षणों की परिभाषाओं व संरचनाओं तथा इन सर्वेक्षणों में एकत्र की जाने वाली जानकारी की अनुसूची पर विस्तृत चर्चा करना व प्रतिभागियों को क्षेत्रीयप्रशिक्षण उपलब्ध करवाना है। इसी के साथ, कैपी (CAPI) सॉफ्टवेयर के माध्यम से जानकारी एकत्र किए जाने पर भी प्रशिक्षण उपलब्ध करवाया जाएगा।

प्रशिक्षण शिविर में क्षेत्रीय कार्यालय, शिमला व उप क्षेत्रीय कार्यालयों हमीरपुर, मण्डी व धर्मशाला के वरिष्ठ एवं कनिष्ठ सांख्यिकी अधिकारी व सर्वे पर्यवेक्षक व प्रगणक भाग ले रहें हैं।  

सामाजिक उपभोग पर सर्वेक्षण: स्वास्थ्य सर्वेक्षण का कार्य सम्पूर्ण भारतवर्ष के साथ हिमाचल प्रदेश में  जनवरी से दिसंबर, 2025 तक  तथा व्यापक मोडुलर सर्वेक्षण: शिक्षा  का कार्य अप्रैल से जून, 2025 तक किया जाएगा, जिनमें चयनित ग्रामों व शहरी प्रतिदर्शों से स्वास्थ्य एवं शिक्षा की सुविधाओं व व्यय पर आंकडों का संग्रहण किया जायेगा।

प्रदेश की सम्माननीय जनता से यह आग्रह किया जाता है कि वह इन महत्वपूर्ण सर्वेक्षणों को सफल बनाने हेतु सही जानकारी प्रदान करें व राष्ट्रीय निर्माण में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करें।

Deepika Sharma

Related Articles

Back to top button
Close