विविध
दयाराम दूसरी बार बने सी० एण्ड वी० संघ के जिला अध्यक्ष ।

राजकीय सी० एण्ड वी० अध्यापक संघ जिला मण्डी के त्रैवार्षिक चुनाव पुर्व प्रदेशाध्यक्ष चमन लाल शर्मा की अध्यक्षता में रा० वo मा० पाठशाला कन्या मण्डी में पर्यव्यक्षक ओम प्रकाश ठाकुर कुल्लू , सुरेन्द्र कुमार हमीरपुर तथा रविकान्त शर्मा विलासपुर के देखरेख में सम्पन्न हुए । जिसमें दयाराम ठाकुर को सर्वसम्मति से दूसरी बार जिला प्नधान चुना गया । महासचिव नन्दलाल . कोषाध्यक्ष पुर्ण चन्द. वरिष्ठ उपप्रधान भूपसिंह , हेमराज तथा महिला मोर्चा अध्यक्षा दक्षा कुमारी को चुना गया ।




