ब्रेकिंग-न्यूज़

बड़ी ख़बर: जिला सिरमौर के एक स्कूल का प्रधानाचार्य निलंबित

शिक्षा सचिव हिमाचल प्रदेश के कार्यालय से जारी एक आदेश में , जिला सिरमौर के एक राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक के प्रधानाचार्य के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही करते हुए निलंबन आदेश दिए गए है

आदेशों में कहा गया कि,,” चूँकि, प्रधानाचार्य के विरुद्ध एक ग्राम पंचायत, , जिला सिरमौर से एक शिकायत प्राप्त हुई है। इसके अलावा, ऐसी शिकायत पर उच्च शिक्षा निदेशक ने एक रिपोर्ट भेजी है, जिसके अनुसार यह पाया गया है कि स्कूल के शैक्षणिक माहौल को बहाल करने के लिए प्रधानाचार्य को हटाना आवश्यक है। …

WhatsApp Image 2025-08-08 at 2.49.37 PM

 

यह भी आदेश दिया जाता है कि निलंबन अवधि के दौरान , प्रधानाचार्य का मुख्यालय प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय, शिमला में निर्धारित किया जाता है तथा वे नीचे हस्ताक्षरकर्ता की पूर्व अनुमति प्राप्त किए बिना मुख्यालय नहीं छोड़ेंगे।” गौरतलब हैं कि उक्त प्रधानाचार्य पर विद्यालय की शारीरिक शिक्षा विषय की शिक्षिका ( DPE) पर मानसिक प्रताड़ना के आरोप भी लगाए थे । उक्त विषय पर एक महिला एवं बाल संरक्षण की गैर सरकारी संस्था तथा जिला सिरमौर शारीरिक शिक्षक संघ (DPE ASSOCIATION) ने संयुक्त प्रेस वार्ता में भी उपरोक्त प्रधानाचार्य के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की मांग की थी ।

कार्रवाई का स्वागत किया

शिक्षा विभाग की इस सख्त कार्यवाही का जिला सिरमौर के सभी शिक्षक संगठनों ने स्वागत किया है तथा आशा व्यक्त की कि इस प्रकार की कार्यवाही से महिला शिक्षकों के विरुद्ध उत्पीड़न के मामले कम होंगे तथा विद्यालयों में बेहतर शैक्षणिक माहौल तैयार होगा।

Deepika Sharma

Related Articles

Back to top button
Close