विविध

अकाल एकेडमिज द्वारा ग्रामीण पंजाब के बच्चों के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस स्किल्स सीखने की पेशकश

अपनी तरह की एक अनोखी पहल के अंतर्गत, ग्रामीण पंजाब में एक सौ से भी अधिक स्कूलों की श्रृंख्ला वाले अकाल एकेडमी ने यूएसए से लौटे आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) विशेषज्ञ डाॅ संदीप सिंह संधा के सहयोग से स्टूडेंट्स को आर्टिफिश्यिल इंटेलिजेंस एआई कौशल प्रदान करने का बीड़ा उठाया है। नये एज्यूकेशनल वर्ष 2025-26 से पंजाब में एक सौ से भी अधिक अकाल एकेडमियों में कक्षा सात से बारहवीं तक के स्टूडेंट्स को आईआईटी रुड़की के पास आउट और लाॅस एंजिल्स से एआई में डाॅक्टरेट की उपाधि प्राप्त डाॅ संधा से एआई के गुर सीखने को मिलेंगें।

अकाल एकेडमिज की प्रवक्ता डॉ. नीलम कौर, जो कि बाडू साहिब स्थित कलगीधर ट्रस्ट में एजुकेशन एंड हेल्थ की सलाहकार ने बताया कि वे डाॅ संधा के आभारी है जिन्होंने स्टूडेंट्स को एआई, एमएल, रोबोटिक, ड्रोन और थ्रीडी प्रिंटिंग में ट्रेनिंग देने पर सहमति दी है। उन्होंने बताया कि यह गठबंधन 15 हजार से भी अधिक स्टूडेंट्स को लाभ पहुंचायेगा।

कलगीधर ट्रस्ट के अध्यक्ष डा दविंदर सिंह ने डाॅ संदीप और उनकी धर्मपत्नी डॉ इंदरजोत कौर से उनके फिरोजपुर स्थित गांव जीवन अरियान में मुलाकात की और इस कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की।
एबैकस.एआई, अमेज़न, एआरएम, टेराडाटा, आईबीएम, और ओरेकल में एआई रिसर्च को लीड करने के बाद डाॅ संधा की एआई रिसर्च को विश्व स्तर पर मान्यता मिली है। उनकी रिसर्च को प्रोडक्शन, रोबोट को कंट्रोल करने से लेकर सटीक एग्रीकल्चर स्ट्रैटेजिस को डिजाइन करने में उपयोग में लाया जा रहा है।

 
कैलिफोर्निया में ही एआई पर उनके रिसर्च वर्क, विशेष रूप से मैंगों लाइब्रेरी का उपयोग सैमसंग और आईफोन स्मार्टफोन सहित अरबों उपकरणों को संचालित करने वाले कामरशियल सीपीयू डिजाइन करने में किया जाता है।
 
डॉ संधा टॉप के एआई सम्मेलनों के लिये प्रोग्राम कमेटी मेंबर के रुप में कार्य करते हैं और क्षेत्र की अग्रणी पेपर्स के लिये समीक्षक के रूप में कार्य करते हैं और जाने माने कंप्यूटर साइंस पत्रिकाओं में उनके पचास से भी अधिक रिसर्च पेपर छप चुके हैं।

WhatsApp Image 2025-08-08 at 2.49.37 PM

उन्होंने खुद को अपनी मातृभूमि को वापस देने के लिये समर्पित कर दिया है और इस साल जनवरी में अमेरिका से पंजाब में अपने गांव में बसने का मन बना लिया है। उन्होंनें पंजाब में एआई एक्सीलेंस प्रोग्राम शुरु कर दिया है और वे न केवल स्कूली छात्रों को सिखा रहे हैं बल्कि एआई पर देश भर के आईआईटी को भी मार्गदर्शन दे रहे हैं।

कलगीधर ट्रस्ट के अध्यक्ष डॉ. दविंदर सिंह के साथ उनके निवास पर हुई बैठक में डॉ. संधा ने कहा कि अब समय आ गया है कि हम अपने मिडिल और सीनियर स्कूल के छात्रों को एआई की प्रगति से रूबरू कराएं ताकि वे और पंजाब राज्य भविष्य के लिए तैयार हो सकें। दुनिया भर में एआई अब एक दिनचर्या बन गई है, चाहे वह कृषि हो, स्वास्थ्य सेवा हो, शिक्षा हो, उद्योग हो या शोध हो। अब समय आ गया है कि हम इसके लाभों को प्राप्त करने के लिए कमर कस लें।
 
डाॅ संधा और उनकी धर्मपत्नी डा इंद्रजोत कौर, जिन्होंनें नार्थ कैरोलिना स्टेट यूनिवर्सिटी से मास्टर्स और मिसिसिपी स्टेट यूनिवर्सिटी से पीएचडी और पोस्ट डॉक्टरल की डिग्रियां हासिल की है, अब पंजाबी स्टूडेंट्स को इस कार्यक्षेत्र में दक्षता प्रदान करवाने में भरसक प्रयास करेंगें। इस दंपति ने देश की पुकार पर अमेरिका में मोटी रकम वाली नौकरी छोड़ अपनी देश की मिट्टी से जुड़ने का मन बना लिया है।

कलगीधर सोसाइटी के विषय में:

यह ट्रस्ट एक रजिस्टर्ड गैर सरकारी संगठन है जो कि मूल्य आधारित शिक्षा के माध्यम से स्कूल बच्चों को सशक्त बनाने के लिये प्रतिबद्ध है। ट्रस्ट एक सौ से भी अधिक अकाल एकेडमियों को संचालन करता है जो कक्षा 12 तक विश्व स्तरीय शिक्षा प्रदान करते हैं और साथ ही बाडू साहिब में इटरनल यूनिवर्सिटी और तलवंडी में अकाल यूनिवर्सिटी का भी संचालन करता है। इसके अलावा मानवीय सेवा गतिविधियां भी करता है। https://www.barusahib.org
Deepika Sharma

Related Articles

Back to top button
Close