विविध

वसुंधरा इको क्लब ने मनाया विश्व जल दिवस

 

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय छोगटाली के वसुंधरा इको क्लब ने आज विद्यालय के समीपवर्ती जल स्रोत की सफाई की तथा नारा लेखन व चित्रकारी की प्रतियोगिताएं आयोजित की। इको क्लब प्रभारी अलका भलेइक ने विद्यार्थियों को वर्तमान परिस्थितियों में जल के बढ़ते महत्व पर प्रकाश डाला तथा विद्यार्थियों को समस्त जल स्रोत को स्वच्छ तथा प्रदूषण रहित रखने हेतु प्रेरित किया।

WhatsApp Image 2025-08-08 at 2.49.37 PM

उन्होंने बताया कि यद्यपि पृथ्वी के चारों तरफ 71% से अधिक पानी हैं परंतु इस जल का लगभग 97% पानी खारा हैं शेष जल भी ठोस अवस्था अथवा आम जन मानस की पहुंच से दूर हैं इस प्रकार पीने योग्य स्वच्छ जल बहुत कम शेष रहता हैं फलस्वरूप जल का महत्व अत्यधिक बढ़ गया हैं। विद्यार्थियों ने विभिन्न गतिविधियों में गंभीरता से भाग लिया इस अवसर पर विद्यालय के वरिष्ठ प्रवक्ता रामानंद , राजू राम उनियाल, सुरेश ठाकुर, राम लाल सूर्या, ललिता कुमारी, प्रोमिला कुमारी ,प्राची पंवार तथा राम लाल ठाकुर ने अलग अलग गतिविधियों का संचालन किया तथा विद्यालय परिवेश की स्वच्छता तथा सुंदरता हेतु कार्य किया।

विद्यालय के कार्यकारी प्रधानाचार्य सुरेंद्र पुंडीर ने बताया कि नारा लेखन में में शिवंशी आठवीं कक्षा प्रथम, दीक्षित छठी कक्षा द्वितीय ,पलक शर्मा ने तृतीय , अस्मिता तथा वर्तिका को सावन पुरस्कार दिया गया, चित्रकारी में आदित्य प्रथम अंकित द्वितीय तथा वैभव ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

Deepika Sharma

Related Articles

Back to top button
Close