नाईट ओवरटाइम पर सरकार की चुप्पी क्यों?

आज दिनाँक 16-02-2025 को स्टेट एच० आर० टी० सी० कण्डक्टर युनियन हिमाचल प्रदेश की त्रैमासिक बैठक प्रान्तिय प्रधान प्रीत महिन्दर की अध्यक्षता में जिला परिषद भवन बिलासपुर में हुई जिसमें मुख्य सलाहकार यशवंत ठाकुर, महासचिव दिपेन्द्र कंवर, वरिष्ठ उप-प्रधान नवीन ठाकुर तथा प्रताप वर्मा, संगठन सचिव -प्रमोद ठाकुर, सलाहकार कृष्ण चन्द तथा राकेश परमार, उप-प्रधान विनोद कुमार, मण्डी मण्डल प्रधान संजीव कुमार, हमीरपुर मण्डल प्रधान अरविन्द कुमार, शिमला मण्डल प्रधान राजेन्द्र नेगी, सह सचिव ओमप्रकाश, अंजीव कुमार तथा केशव राम, कोषाध्यक्ष देवेन्द्र भारद्वाज, पैस सचिव जितेन्द्र कुमार, प्रवक्ता प्रकाश चन्द, मीडीया प्रभारी ललीत राजपूत तथा सभी क्षेत्रों के प्रधान व सचिवों ने भाग लिया।
बैठक में यह निर्णय लिया गया कि हिमाचल पथ परिवहन निगम में हिमाचल सरकार के मुख्यमंत्री श सुखविंदर सिंह सुक्खू के द्वारा घोषीत नाईट ओवरटाइम के लगभग 60 महीनों के देय भत्ते में से 50 करोड़ दिस्मवर 2024 तक देने का आश्वासन दिया गया था उसका भुगतान शीघ्र अति शीघ्र करे और एरियर की पहली किश्त का भुगतान भी अति शीघ्र किया जाए अन्यथा स्टेट HRTC कंडक्टर यूनियन इस पर संज्ञान लेते हुए इस पर कड़ा निर्णय लेने पर वाद्य हो जाएगी जिसकी पूर्णतः ज़िम्मेवारी हिमाचल पथ परिवहन निगम व हिमाचल सरकार की होगी ।


