विविध

ये मल्टीस्पेशलिटी सेंटर जीत रहा मरीजों का भरोसा

मंजू पंकज शर्मा का हो रहा सपना सच

राजधानी शिमला के संजौली में 15 नवंबर 2024 को खोले गए मल्टी स्पेशियलिटी सेंटर पर मरीजों ने इलाज पर भरोसा दिखाना शुरू कर दिया है ! जिसमे दिल, त्वचा और अर्थों का सही इलाज मिल रहा है 

इसका हिमाचल के नामी कार्डियोलॉजिस्ट डॉ पी.सी.नेगी द्वारा उद्घघाटन किया गया था मंजू पंकज शर्मा ने बताया कि किस तरह से उन्होंने आज अपने पति का सपना पूरा कर दिया। उनके पति हमेशा गरीब लोगों की सहायता करते थे। वहीं कोरोना के समय भी उनके पति पंकज शर्मा ने अनेक लोगों की सहायता की थी। उनका एक सपना था वे एक ऐसा सेंटर खोलें जिससे वे बड़े पैमाने पर लोगों की सहायता कर सके। कुछ समय पहले ही यह सेंटर खुला था। जिसमें डॉ. पी.सी. नेगी एम.बी.बी.एस., एम.डी. (आंतरिक चिकित्सा) डी.एम. कार्डियोलॉजी (एम्स, नई दिल्ली) एफएसीसी (यू.एस.ए.) पूर्व प्रोफेसर एवं प्रमुख (कार्डियोलॉजी) आई.जी.एम.सी. शिमला ,डॉ सोमेश ठाकुर एम.बी.बी.एस., एम.एस (ईएनटी), डीएनबी एमसीएच प्लास्टिक सर्जरी (पीजीआई चंडीगढ़) एस्थेटिक सर्जरी में आईएएपीएस फेलोशिप,डॉ. गाने नेगी एम.बी.बी.एस,एम.एस(ऑर्थोपेडिक्स), आर्थोस्कोपी और स्पोर्ट्स मेडिसिन में डीएनबी फेलोशिप (नई दिल्ली) के डॉक्टर आपके ईलाज के लिए तत्पर खड़े हे

WhatsApp Image 2025-08-08 at 2.49.37 PM

।शिमला मल्टी-स्पेशलिटी सेंटर में, ये मरीज़ की देखभाल को प्राथमिकता देते हैं। यहाँ अनुभवी डॉक्टर और दयालु कर्मचारी कार्डियोलॉजी, ऑर्थोपेडिक्स, ईएनटी, प्लास्टिक सर्जरी और फिजियोथेरेपी में उच्च गुणवत्ता वाली चिकित्सा सेवाएँ प्रदान करने के लिए मिलकर काम करते हैं। यहाँ आपको सर्वोत्तम संभव देखभाल सुनिश्चित करने के लिए ओपीडी और ओटी दोनों सेवाएँ प्रदान की जा रही है

। वहीं इन्होंने बताया कि यहां मरीजों को कम दामों में दवाइयाँ प्रदान की जाती है। इसके साथ-साथ ये मरीजों को अच्छी सेवाएं प्रदान कर रहे हैं। जिससे लोगों का (Multispeciality) सेंटर कि तरफ ज्यादा से ज्यादा विश्वास जुड़ रहा है और लोग बहुत दूर-दूर से अपना ईलाज करवाने के लिए आते हैं। यह सेंटर संजौली चौक के बिल्कुल पास है।

Deepika Sharma

Related Articles

Back to top button
Close