सैल्यूट तिरंगा राष्ट्रवादी संगठन ने मनाया 76वां गणतंत्र दिवस

हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी गणतंत्र दिवस के अवसर पर गैर राजनीतिक राष्ट्रवादी संगठन सैल्यूट तिरंगा ने अपने प्रदेश व ज़िला के कई कार्यकर्ताओं के संग जुब्बल में 76वें गणतंत्र दिवस को बड़ी धूमधाम और हर्षोल्लास से मनाया। इस मौके पर सैल्यूट तिरंगा संगठन के सभी कार्यकर्ता जुब्बल बाज़ार में एकत्रित हुए जहां कई स्थानीय लोग भी कार्यक्रम में मौजूद रहे। तत्पश्चात सभी लोगों ने जुब्बल से हाटकोटी माता मंदिर प्रांगण तक अपने निजी वाहनों में तिरंगा यात्रा निकाली।
इस मौके पर संगठन के प्रदेश अध्यक्ष श्री हरीश चौहान अधिवक्ता भी मौजूद रहे तथा आचार्य श्री दिलीप शास्त्री बतौर मुख्य अतिथि शिरकत हुए। प्रदेश अध्यक्ष हरीश चौहान ने तथा मुख्य वक्ता के नाते संगठन के प्रदेश प्रवक्ता श्री कुश भारद्वाज ने गणतंत्र दिवस पर प्रकाश डालते हुए कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को संबोधित किया। इस मौके पर संगठन के मुख्य दायित्ववान कार्यकर्ताओं दिनेश पिर्टा, पवन पिर्टा, अर्जुन राठौर, रुब्ज़ा नेपटा, भोपाल नान्टा, मिक्की ब्रागटा, बलदेव बिरसैंटा इत्यादि भी शामिल रहे।



