स्टेट इलैक्ट्रिसिटी बोर्ड इम्प्लाइज एवं इंजीनियर के जॉइंट फ्रंट के पदाधिकारियों की बैठक में ये हुआ फैसला

हिमाचल प्रदेश स्टेट इलैक्ट्रिसिटी बोर्ड इम्प्लाइज एवं इंजीनियर के जॉइंट फ्रंट के पदाधिकारियों की बैठक आज इं.लोकेश ठाकुर की अध्यक्षता में गूगल मीट से हुई जिसमें बिजली बोर्ड आउटसोर्स इम्प्लाइज यूनियन द्वारा कल प्रस्तावित धरना प्रदर्शन का समर्थन किया और सभी कर्मचारियों व अभियंतायों से इसमें सहयोग की अपील भी की है।
इसके अतिरिक्त सरकार से 22 नवंबर,2024 की बैठक के मिनट्स पर भी विस्तृत चर्चा हुई और फैसला लिया गया कि इन मुद्दों पर फ्रंट के सभी पदाधिकारी विधानसभा सत्र के बाद 23 दिसम्बर को बोर्ड़ प्रवन्धन से मिलेंगे और अपने दस्तावेज देंगे। बैठक में सबकी समझ थी कि हालांकि जॉइंट फ्रंट बातचीत से समस्याओं के समाधान में विश्वास रखता है लेकिन इन मांगों में की जा रही देरी के चलते बिजली कर्मचारियों व अभियन्ताओं में पन्नप रहे भारी आक्रोश को देखते हुए इसे प्रवन्धन वर्ग की वार्ता में समयबद्ध करना जरूरी है।


