विविध

शिक्षा मंत्री बोले, पूरे प्रदेश को गौरवान्वित करने वाली है पाइन ग्रोव स्कूल की उपलब्धि*

*शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने जोनल बैंड प्रतियोगिता की विजेता पाइन ग्रोव स्कूल की टीम को किया सम्मानित*

 

*समग्र शिक्षा की ओर से स्कूली बच्चों के लिए हर साल करवाई जाती है ब्रास बैंड प्रतियोगिता*

*शिमला*
शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने समग्र शिक्षा द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में  पाइन ग्रोव स्कूल की ब्रास बैंड टीम को सम्मानित किया। पाइनग्रोव स्कूल की टीम ने हिमाचल का प्रतिनिधित्व करते हुए 6 और 7 दिसंबर को लखनऊ में आयोजित जोनल स्तरीय स्कूल ब्रास बैंड प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करते हुए पहला स्थान हासिल किया। इस प्रतियोगिता में हिमाचल सहित 10 राज्यों की 26  टीमों ने भाग लिया। समग्र शिक्षा की ओर से आज इस टीम को सम्मानित करने के लिए एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर बतौर मुख्य अतिथि शामिल रहे। शिक्षा मंत्री ने पाइन ग्रोव स्कूल के बच्चों को सम्मानित कर उनको प्रोत्साहित किया।   समग्र शिक्षा की ओर से हर साल केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय और रक्षा मंत्रालय के साथ मिलकर स्कूली बच्चों के लिए ब्रास बैंड प्रतियोगिता कराई जाती है। इस साल कुनिहार में ब्रास बैंड की राज्यस्तरीय प्रतियोगिता कराई गई थी, जिसमें लड़कों के वर्ग में पहले स्थान पर रही पाइन ग्रोव स्कूल की टीम का चयन जोनल प्रतियोगिता के लिए किया गया था।
शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने बच्चों को बधाई देते हुए कहा कि उनकी यह उपलब्धि न केवल स्कूल या शिक्षा विभाग की बल्कि पूरे प्रदेश को गौरवान्वित करने वाली है। उन्होंने कहा कि हिमाचल भले ही भौगोलिक तौर पर एक छोटा प्रदेश है, लेकिन इसकी उपलब्धियां बड़ी रही हैं।  वीरता में यह राज्य हमेशा आगे रहा है। शिक्षा मंत्री ने कहा कि हिमाचल देवभूमि के साथ साथ वीरों की भूमि भी है, जिसकी वीरता का लंबा इतिहास रहा है। सेना में भर्ती  के मामले में भी हिमाचल सबसे आगे रहा है, जोकि हमारे लिए गौरव की बात है।
शिक्षा मंत्री ने कहा कि समग्र शिक्षा निदेशक राजेश शर्मा ने कल  उनसे बच्चों को सम्मानित करने का आग्रह किया था, जिसको उन्होंने हर्ष के साथ स्वीकार किया क्योंकि इन बच्चों को प्रोत्साहित करना हम सभी का फर्ज है।

*जीत का यह क्रम राष्ट्रीय स्तर पर भी जारी रहेगा*
शिक्षा मंत्री ने स्कूली बच्चों  को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि उनका कुनिहार से शुरू हुआ जीत का यह  क्रम उत्तर प्रदेश के लखनऊ में भी जारी रहा।  उन्होंने उम्मीद जताई कि जीत का यह क्रम राष्ट्रीय स्तर पर होने वाली प्रतियोगिता में भी जारी रहेगा। उन्होंने बच्चों से कहा कि वे एक स्कूल का नहीं बल्कि हिमाचल का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं, इसके लिए सभी की ओर से शुभकामनाएं। उन्होंने  उम्मीद जताई कि यह टीम राष्ट्रीय स्तर पर बेहतर प्रदर्शन कर पहले तीन स्थानों पर जरूर रहेगी।

WhatsApp Image 2025-08-08 at 2.49.37 PM

*शिक्षा मंत्री से सम्मानित होने पर बच्चों को मिलेगा प्रोत्साहनः राजेश शर्मा*
समग्र शिक्षा निदेशक राजेश शर्मा ने कहा कि उन्होंने  शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर से बीते कल ही बच्चों को सम्मानित करने का आग्रह किया था, अपनी तमाम व्यस्तता के बावजूद शिक्षा मंत्री ने उनके आग्रह को खुशी-खुशी स्वीकार कर लिया। उन्होंने कहा कि शिक्षा मंत्री हमेशा बच्चों को प्रोत्साहित करने के लिए आगे रहते हैं। आज के इस कार्यक्रम में शिक्षा मंत्री से सम्मानित होने से बच्चों को निश्चिय ही प्रोत्साहन मिलेगा और वे राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में भी बेहतर प्रदर्शन करेंगे। उन्होंने कहा कि अगर यह टीम पहले तीन स्थानों पर रहती है तो इसको गणतंत्र दिवस समारोह की पैरेड मे शामिल होने का मौका भी दिया जाएगा।  इससे पहले बीती सील डीएवी स्कूल हमीरपुर की टीम राष्ट्रीय स्तर पर तीसरे स्थान पर रही थी। उनके इस शानदार प्रदर्शन के चलते बीते साल 26 जनवरी को शिमला में आयोजित गणतंत्र दिवस परेड में उनको शामिल होने का मौका मिला था।
राजेश शर्मा ने बताया कि बैंड प्रतियोगिता का आयोजन शिक्षा एवं और रक्षा मंत्रालय द्वारा संयुक्त तौर पर किया जाता है।  इसके पीछे  देश की रक्षा के लिए बलिदान करने वाले सैनिकों को सम्मान देने की  सोच रही है।  उन्होंने कहा कि देश के लिए बलिदान करने वालों में हिमाचल हमेशा सदैव  आगे रहा है। यही वजह है कि वीरता पुरस्कार परमवीर चक्र पाने वाले भी हिमाचल से ही सबसे अधिक है।

*बच्चों को सम्मानित करने का प्रयास सराहनीयः डा. अमरजीत शर्मा*
उच्च शिक्षा निदेशक डा. अमरजीत शर्मा ने बच्चों को सम्मानित करने के लिए शिक्षा मंत्री की सराहना की। उन्होंने कहा कि शिक्षा मंत्री नए इनिशिएटिव और क्वालिटी एजुकेशन को लेकर हमेशा आगे रहते हैं। शिक्षा निदेशक ने बच्चों को सम्मानित करने के समग्र शिक्षा के प्रयासों को सराहा। उन्होंने कहा कि समग्र शिक्षा परियोजना निदेशक राजेश शर्मा के नेतृत्व में समग्र शिक्षा हमेशा इस तरह के प्रयासों में हमेशा आगे रहा है, जो कि सराहनीय है।

*शिक्षा मंत्री से सम्मान पाकर गौरवान्वित महसूस कर रहेः कैप्टन अमरजीत सिंह*
पाइन स्कूल के प्रबंध निदेशक कैप्टन अमरजीत सिंह ने कहा कि शिक्षा मंत्री के हाथों सम्मानित होकर स्कूल के बच्चे और प्रबंधन गौरवान्वित महसूस कर रहा है। उन्होंने कहा कि स्कूल ने अपने बच्चों को बैंड के लिए प्रोत्साहित किया है और यही वजह है कि उनके स्कूल के बच्चों ने सेना प्रमुख सहित अन्य सेना अफसरों के समक्ष अपनी प्रस्तुतियां भी दी हैं। उन्होंने आश्वस्त किया कि उनकी टीम राष्ट्रीय स्तर पर भी बेहतर करने के लिए पूरा प्रयास करेगी।
इस मौके पर प्रारंभिक शिक्षा निदेशक आशीष कोहली, अतिरिक्त निदेशक उच्च शिक्षा संजीव सूद, अतिरिक्त निदेशक प्रारंभिक शिक्षा बीआर शर्मा, ज्वाइंट कंट्रोलर फाइनांस समग्र शिक्षा बलबीर कुमार, पाइन स्कूल के प्रिंसिपल पंकज शर्मा व बैंड मास्टर परमिंदर सिंह, समग्र शिक्षा के नोडल अधिकारी सहित अन्य कर्मचारी भी मौजूद रहे।

Deepika Sharma

Related Articles

Back to top button
Close