जवाहर लाल नेहरू राजकीय ललित कला महाविद्यालय शिमला में “कला और समाज” पर दो दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन

जवाहर लाल नेहरू राजकीय ललित कला महाविद्यालय शिमला में “कला और समाज” पर दो दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसमें वैलेडिक्टरी सत्र के मुख्य अतिथि के रूप में प्रोफेसर रोशन शर्मा, विभागाध्यक्ष अंग्रेजी विभाग, डीन ,केंद्रीय विश्वविद्यालय धर्मशाला उपस्थित रहे। डॉ. मीनाक्षी फेत पॉल प्राचार्या संध्याकालीन अध्ययन विभाग, हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय ने वैलेडिक्टरी स्पीकर के रूप में कला और संस्कृति पर अपने विचार प्रस्तुत किए। डॉ. आदित्यसिंह दुल्टा असिस्टेंट प्रोफ़ेसर अंग्रेजी ने सम्मेलन की विस्तृत रिपोर्ट पढ़ी। प्रतिभागियों में से श्री सुशांत अम्बोकर और श्री कुणाल भारद्वाज ने फीड बैक रिपोर्ट प्रस्तुत की।महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. कामायनी बिष्ट ने इस सम्मेलन के सफल आयोजन हेतु सभी को बधाई दी। सम्मेलन समन्वयक डॉ अंजना भारद्वाज ने मुख्य अतिथि व स्पीकर का धन्यवाद किया।महाविद्यालय की सीएससीए के प्रधान आदित्य वर्धन ने सभी प्रतिभागियों का धन्यवाद किया। आयोजन सचिव डॉ. नीरज शांडिल ने धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ।



