सरकार ने मानी बड़ी माँग”धन्यवाद”

संयुक्त कर्मचारी महासंघ ने मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुखू की कर्मचारी हितेषी होने पर सरहाना करते हुए DA, मेडिकल और एच आर टी सी कर्मियों को नाइट ओवर टाइम की अदायगी के लिए किया धन्यवाद
हिमाचल प्रदेश संयुक्त कर्मचारी महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र चौहान, महासचिव हीरालाल वर्मा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष विनोद कुमार,सुनील जार्याल, विनीता सकलानी उपाध्यक्ष मानसिंह ठाकुर सलाहकार नरेश शर्मा रविंद्र शर्मा और राज्य कार्यकारिणी के सभी पदाधिकारियों ने हिमाचल प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुखू का कर्मचारियों और अधिकारियों के लिए 1-1- 2023 से चार प्रतिशत महंगाई भत्ते की किस्त जारी करने और कर्मचारियों के लंबित पडे मेडिकल बिलों के भुगतान के लिए एक मुश्त बजट देने की घोषणा का स्वागत किया है साथ ही महासंघ ने हिमाचल प्रदेश पथ परिवहन निगम के ड्राइवर एवं कंडक्टरों के 55 महीने के नाइट अवर टाइम की 97 करोड की बकाया राशि का पूरा भुगतान मार्च तक दो किस्तों मे करने जिसमे 50 करोड़ की पहली किस्त तुरंत जारी करने की घोषणा करने के अतिरिक्त दिवाली के उपलक्ष पर सभी कर्मचारियों को अक्टूबर माह की सैलरी 1 नवंबर के बजाय 28 अक्टूबर को ही देने के साहसिक फैसले का महासंघ तह दिल से आभार व्यक्त करता है
चौहान ने कहा कि 16 सितम्बर कों महासंघ का शिष्टमण्डल मुख्यमंत्री कों सचिवालय मे मिला था और मांगों कों लें कर एक ज्ञापन सौंपा था
जिसमे मुख्यतः दिवाली तक कर्मचारियों और पेंशनर्स कों DA की कम से कम एक किस्त जारी करने की मांग प्रमुखता से रखी थी
महासंघ की मांग कों मानने और इन सब घोषणाओं के लिए संघ पुरे कर्मचारियों और पेंशनर्स की तरफ से धन्यवाद प्रकट करते है और साथ ही महासंघ का कहना है कि जिस तरह से काफी समय से चर्चा चल रही थी कि हिमाचल सरकार के पास कर्मचारियों की सैलरी और अन्य अदायगी के लिए पैसा ही नहीं है और आने वाले समय में यहां तक की सरकार कर्मचारियों को सैलरी तक नहीं दे पाएगी इन सब बातों पर मुख्यमंत्री ने विराम लगाते हुए यह दर्शा दिया है कि हिमाचल की वित्तीय स्थिति बिल्कुल ठीक है और हिमाचल सरकार कर्मचारी हितेषी होने के नाते कर्मचारियों के किसी भी तरह के वित्तीय लाभ को नहीं रोकेगी और भविष्य में भी इसी तर्ज पर कर्मचारियों को उनके देय लाभ दिए जाएंगे इस साहसी कदम के लिए जहां संयुक्त कर्मचारी महासंघ मुख्यमंत्री का धन्यवाद करता है और वही भूरी भूरी प्रशंसा भी करता है
साथ ही जुलाई 2022 और जनवरी 2023 के DA एरियर की अदायगी भी साथ ही करने की मांग करता है डी ए की लबित अन्य दो किस्तो और पे एरियर और 4-9-14 टाइम स्केल पर भी सरकार शीघ्र फैसला लेगी और आने वाले दिनों में कर्मचारियों को ये लाभ भी सरकार शीघ्र देगी



