सभी तकनीकी कर्मचारियों के वित्तीय लाभ , ओवरटाइम का भुगतान जल्द से जल्द किया जाए

आज हिमाचल प्रदेश विद्युत तकनीकी कर्मचारी संघ शिमला इकाई नंबर 2 की वार्ता विद्युत मंडल शिमला 2 से वरिष्ठ अधिशासी अभियंता देवेन्द्र शर्मा जी के साथ बैठक हुई जिसमें मुख्य मांगों पर विस्तृत चर्चा हुई ।
1) सभी तकनीकी कर्मचारियों के वित्तीय लाभ ,
ओवरटाइम का भुगतान जल्द से जल्द किया जाए।
2)जो कर्मचारी अभी भी अस्थायी है उन्हें कन्फर्म किया जाए
3) सभी टी मेट व हेल्पर सब स्टेशन की वरिष्ठता सूची जारी करे।
4)सभी सब स्टेशन व अनुभागों में पानी व फर्नीचर की व्यवस्था की जाए।
5)सभी सब स्टेशन व लाइन स्टाफ़ को स्नो किट वितरित की जाए।
6) सभी तकनीकी कर्मचारियों को प्राथमिकता के तौर पर रहने के आवास दिए जाएं ।
7) सभी बोर्ड कॉलोनी की मुरमत व रंग रोगन करवाया जाये। तथा ईयर मार्क मकान को उसी केटेगरी को दिए जाएं।
सभी मांगों को वरिष्ठ अधिशासी अभियंता देवेन्द्र शर्मा जी ने जल्द से जल्द पूरा करने का आश्वासन दिया।
बैठक में मुख्य रूप से मुख्य सलाहकर श्री पूर्ण वर्मा जी व प्रधान श्री नरेश ठाकुर व वरिष्ठ उपप्रधान श्री विनय भारद्वाज , इकाई सचिव श्री नीतिश सिसोदिया , उपप्रधान श्री खमेश मेहता , वित सचिव श्री अविनाश हिमराल , उपप्रधान श्री पवन , मीडिया प्रभारी श्री इंद्र कुमार व् ज़िला सचिव श्री गगन वर्मा जी उपस्थित रहे




