शिक्षा

ख़ास ख़बर: परख सर्वे से शिक्षा विभाग की ही नहीं, बल्कि हिमाचल की प्रतिष्ठा भी जुड़ी

*शिक्षा मंत्री ने परख सर्वे को लेकर अधिकारियों व शिक्षकों को दिए निर्देश*

 

*परख सर्वे-24 में शिक्षकों का अहम योगदान, शिक्षक समर्पित होकर करें कार्यः रोहित ठाकुर*

*समग्र शिक्षा की ओर से परख की तैयारियों को लेकर एक बैठक आयोजित*

*शिमला*

शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने कहा है कि नवंबर माह में होने जा रहे परख राष्ट्रीय सर्वेक्षण-2024 में सबसे अहम योगदान प्रदेश के शिक्षकों का रहेगा। ऐसे में सभी शिक्षक परख सर्वे के लिए समर्पित होकर कार्य करें। शिक्षा मंत्री आज समग्र शिक्षा हिमाचल की ओर से सर्वे की तैयारियों के लिए आयोजित वर्चुअल बैठक में शामिल शिक्षा अधिकारियों और शिक्षकों को संबोधित कर रहे थे। समग्र शिक्षा की ओर से आयोजित इस बैठक में प्रारंभिक शिक्षा निदेशक आशीष कोहली, अतिरिक्त निदेशक उच्च शिक्षा हरीश शर्मा, अतिरिक्त निदेशक प्रारंभिक शिक्षा बीआर शर्मा, समग्र शिक्षा के ज्वाइंट कंट्रोलर फाइनांस बलबीर कुमार विशेष तौर पर शामिल रहे जबकि विभिन्न जिलों के शिक्षा उप निदेशक, स्कूलों के प्रिंसिपल, मुख्याध्यापक और अपर प्राइमरी के इंचार्ज, प्राइमरी स्कूलों के शिक्षक इसमें वर्चुअली शामिल रहे। इसमें पूरे प्रदेश से करीब 10 हजार शिक्षकों ने वर्चुअली भाग लिया।
शिक्षा मंत्री ने कहा कि हिमाचल का शिक्षा में हमेशा उच्च स्थान रहा है और इसकी गिनती केरल जैसे राज्यों के साथ होती रही है। लेकिन पिछले कुछ समय से हिमाचल की स्थिति बेहतर नहीं रही, वहीं पिछले नेशनल अचीवमेंट सर्वे और पीजीआई रिपोर्ट में इसका प्रदर्शन खराब रहा है। ऐसे में नवंबर माह में होने वाला परख सर्वे-24 हिमाचल के लिए एक सुनहरा अवसर साबित हो सकता है। सभी को इस सर्वे के लिए पूरी लगन और समर्पण के साथ काम करने की जरूरत है।
रोहित ठाकुर ने कहा कि परख सर्वे से शिक्षा विभाग की ही नहीं, बल्कि हिमाचल की प्रतिष्ठा भी जुड़ी है। इसलिए अगर सभी समर्पण की भावना से कार्य करेंगे तो निश्चित तौर पर पुरानी स्थिति में बदलाव देखने को मिलेगा।
उन्होंने शिक्षकों का आवाहन किया कि वे परख के लिए ‘अभी नही तो कभी नहीं’ सोच के साथ तैयारियां करें।
शिक्षा मंत्री ने कहा कि सरकार की ओर से विभाग को मजबूत करने के लिए कदम उठाए जा रहे हैं। इसके अलावा शिक्षकों की नियुक्ति और प्रमोशन की दिशा में भी सरकार काम कर रही है।
शिक्षा मंत्री ने कहा कि वे अगले दो माह तक परख को लेकर शिक्षकों और अधिकारियों के साथ संपर्क में रहेंगे और इसको लेकर आगे भी इस तरह की बैठकें आयोजित की जाएंगी।

WhatsApp Image 2025-08-08 at 2.49.37 PM

*परख सर्वे-24 के लिए लगातार प्रैक्टिस करेः राकेश कंवर*
शिक्षा सचिव राकेश कंवर ने भी अधिकारियों और शिक्षकों को वर्चुअली संबोधित किया। उन्होंने कहा कि परख सर्वे-24 के लिए सभी स्कूलों में निरंतर बच्चों की प्रैक्टिस कराई जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय सर्वे में हिमाचल के बच्चों के पिछड़ने की एक बड़ी वजह यह भी है कि हम परख को सिमुलेटेड इन्वायरमेंट में प्रैक्टिस नहीं करते हैं। उन्होंने कहा कि आमतौर पर हिमाचल के बच्चों का लर्निंग लेवल बेहतर है और शिक्षक भी बच्चों को काफी मेहनत से पढ़ाते हैं, मगर नेशनल अचीवमेंट सर्वे के लिए प्रैटिक्स के अभाव में यहां के बच्चों की परफार्मेंस राष्ट्रीय सर्वेक्षण में कम रहती है। उन्होंने शिक्षकों से कहा कि वे स्कूलों में परख के लिए रोजाना जीरो आवर लगाना सुनिश्चित करें। इसका अधिकतम समय आप अपनी सुविधा के मुताबिक निर्धारित कर सकते हैं। इस पीरियड में मॉक टेस्ट और डेमो टेस्ट रेगुलर आधार पर कराएं। उन्होंने कहा कि वैसे भी परख सर्वे की तैयारियां एकेडमिक गतिविधियों का ही हिस्सा है, इसलिए वर्क कल्चर के तौर पर इसके लिए निरंतर अभ्यास कराया जा सकता है।

शिक्षा सचिव ने शिक्षकों से यू डाइस का डाटा भी सही भरने के भी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि गलत डाटा भरने से ऑल इंडिया लेवल पर हिमाचल के प्रदर्शन पर विपरीत असर पड़ता है। शिक्षा सचिव ने स्कूल एडॉप्शन पॉलिसी के सफल क्रियान्वयन के लिए शिक्षकों को आगे आने का आवाहन किया। शिक्षा सचिव ने कहा कि शिक्षक पुरस्कार पॉलिसी में बदलाव किया गया है, लेकिन महिला शिक्षकों के आवेदन इसके लिए काफी कम आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि आगे से कम से कम 50 फीसदी महिला शिक्षकों के आवेदन इसके लिए आने चाहिए।

*अधिकारियों और स्कूल प्रमुखों से परख की तैयारियों की रिपोर्ट ली*
प्रारंभिक शिक्षा निदेशक आशीष कोहली ने शिक्षा मंत्री से कहा कि समग्र शिक्षा, प्रारंभिक और उच्च शिक्षा निदेशालय मिलकर परख सर्वे की तैयारियां कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि सभी का पूरा प्रयास है कि इस सर्वे में हिमाचल बेहतर प्रदर्शन कर पाएं।
अतिरिक्त निदेशक प्रारंभिक शिक्षा बीआर शर्मा ने कहा कि प्रदेश में 1.92 लाख बच्चे परख सर्वे के लिए तैयार कराए जा रहे हैं। इसके लिए तीनों निदेशकों की ओर से जीरो पीरियड लगाने के निर्देश दिए गए
समग्र शिक्षा निदेशालय में तैनात अस्समेंट कोऑर्डिनेटर गीतिका नेगी ने परख की तैयारियों पर एक प्रेजेंटेशन दी और जिसमें परख के लिए समग्र शिक्षा की ओर से उठाए गए कदमों की जानकारी दी गई।
इस दौरान उप शिक्षा निदेशकों, विभिन्न स्कूलों के प्रमुखों ने परख की तैयारियों की जानकारी भी दी।

Deepika Sharma

Related Articles

Back to top button
Close