बैठक : आयुर्वेद में जल्द भरेंगे ख़ाली पद
प्रदेश सरकार द्वारा राज्य आयुर्वेद एवम् यूनानी बोर्ड के गठन के उपरांत की बोर्ड की पहली बैठक

प्रदेश सरकार द्वारा राज्य आयुर्वेद एवम् यूनानी बोर्ड के गठन के उपरांत की बोर्ड की पहली बैठक आज बोर्ड के पदेन अध्यक्ष एवम् आयुष विभाग के निदेशक निपुण जिंदल आईएएस की अध्यक्षता मे शिमला मे आयोजित हुई
जिसमे बोर्ड के सभी नामित सदस्य उपस्थित हुए और बोर्ड के रजिस्ट्रार डॉक्टर राजेश शर्मा द्वारा वर्ष 2019 से बर्ष 2023 अवधि तक की आय व्यय रिपोर्ट प्रस्तुत की गई और बोर्ड के सभी कार्य की डिजिटलाईजेशन करने के अतिरिक्त आयुर्वेद एवम् यूनानी एक्ट 1968 व 1977 के संशोधन प्रारूप प्रस्तुति पर व्यापक चर्चा की गई जिसमे सभी बोर्ड सदस्यों ने एक मत से प्रस्तुत ड्राफ्ट सामयिक आवश्यक संशोधन पर सहमति व्यक्त करते हुए आज के समय की जरूरत बताया। बोर्ड के सदस्य डॉक्टर दिनेश कुमार ने हिमाचल प्रदेश के समस्त आयुर्वेद एवम् यूनानी प्रैक्टिसनरज के लिए जिलावार सभी जिलो के मुख्यालय मे प्रतिवर्ष कम से कम एक कन्टिन्यूड मैडीकल ऐजुकेशन प्रोग्राम करवाने की आवश्यकता पर बल दिया ताकि प्रैक्टिसनरज समय के साथ अपडेट रह सके इसके अतिरिक्त बोर्ड मे कार्यरत आउटसोर्सिंग आधार पर स्टाफ के साथ साथ बोर्ड के नियमित पद जो कि लम्बे समय से रिक्त चल रहे है को प्रदेश सरकार से नियमित स्टाफ भर्ती के लिए अनुरोध प्रस्ताव भेजने पर सहमति व्यक्त की ताकि बोर्ड के विभिन्न कार्यक्रमों के संचालन मे निरन्तरता और प्रखरता आऐ ।सभी सदस्यो ने रजिस्ट्रेशन के लिए प्रारम्भिक व नवीनीकरण शुल्क को भी न बढाने पर सहमति प्रदान की

