प्रदेश संयुक्त कर्मचारी महासंघ UPS का करता है विरोध
कर्मचारिओं के लंबित डीऐ और एरियर को दीवाली तक भुगतान की मांग

आज हिमाचल प्रदेश संयुक्त कर्मचारी महासंघ की आम सभा राम मंदिर हॉल शिमला में महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र चौहान की अध्यक्षता में हुई।
विभिन्न विभागों, बोर्ड,निगमो,नगर निगमो,महाविद्यालय एवं विश्वविद्यालयों से लगभग 50 से अधिक संघठनों से 500 से ज्यादा कर्मचारी नेताओं और सदस्य ने भाग लिया जिसमे मुख्यता हीरा लाल वर्मा, खेमेन्दर गुप्ता, विनोद कुमार, गोविन्द चित्रांटा, बनिता सकलानी, नरेश शर्मा, आशा कुमार, मान सिंह, रविंदर शर्मा, राज कुमार शर्मा,अरुण गुलेरिया, के पी शर्मा, बलदेव ठाकुर, समर चौहान, तिलक नायक, मनोज शर्मा, डी पी शर्मा, कुलदीप अत्रि, तथा विशेष रूप से NPSEA के 9 जिला अध्यक्षओं ने शिरकत की जिसमे मुख्यता सुरेंदर पुंडीर, सुनील जरयाल, राजिंदर कुमार, अशोक कुमार, राकेश धीमान, वीरेंदर जिंटू प्रमुख रहे lउपरोक्त नेताओं ने अपने-अपने विचार भी रखें अंत में वीरेंद्र चौहान ने अपने वक्तव्य से हाउस को महासंघ की मांगो और गतिविधियों से अवगत कराया
बैठक मे निम्न प्रस्ताव पारित हुऐl
सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित किया गया कि महासंघ सचिवालय द्रारा उठाई गई कर्मचारियों कि मांगो का पुरजोर समर्थन करता है
और माननीय मुख्यमंत्री से वार्ता कर गतिरोध समाप्त करने का अनुरोध करता है कर्मचारिओं के लंबित डीऐ और एरियर को दीवाली तक भुगतान की मांग रखी गई l
9200करोड़ की nps की राशि को केंद्र सरकार से वापस लाने की मांग की बिजली विभाग, नगर निगम और पंचायती राज मे पुरानी पेंशन तुरंत बहाल की जाये
4-9-14 टाइम स्केल को बहाल करने की मांग की
HRTC को रोडवेज का दर्जा दिया जाये
अनुबंध कर्मचारियों को पूर्व की भांति साल मे 2 बार नियमित किया जाये
भविष्य के लिए अनुबंध नीति को समाप्त कर नियमित भर्तियों को किया जाये आउटसोर्स कर्मचारियों को नियमित किया जाये
वेतन भतो मे संशोधित किया जाये ट्रांसफर पालिसी को 30 km के बजाये 20 km किया जाये और उसके बाद पुराने हाउस को भंग किया और नई कार्यकारिणी के गठन के लिए गोबिंद चित्रांटा और अरुण गुलरिया को चुनाव अधिकारी नियुक्त किया l
और इन्हे हिमाचल प्रदेश संयुक्त कर्मचारी महासंघ के त्रवर्षिक चुनाव का जिम्मा दिया गया।
जिन्होंने चुनाव की प्रक्रिया को निभाते हुए पूरे हाउस में प्रदेश अध्यक्ष के लिए नाम मांगे और समूचे हाउस से एक ही नाम सर्वम्मति से आया वो था वीरेंद चौहन का नाम l
और चुनाव अधिकारी द्वारा वीरेंद्र चौहान शिक्षा विभाग,को अध्यक्ष पद के लिए घोषित किया गया और इनके साथ हीरालाल वर्मा बिजली विभाग को महासचिव ,वित्त सचिव खेमेंद्र गुप्ता परवहन ,सीनियर वाइस प्रेसिडेंट श्री विनोद कुमार वानिकी विभाग,सीनियर वाइस प्रेसिडेंट वनिता सकलानी कॉलेज कैडर,वाइस प्रेसिडेंट मानसिंह ठाकुर परिवहन को हाउस मे सर्व सहमति से चुना गया बाकी की कार्यकारिणी विस्तार का अधिकार अध्यक्ष एवं महासचिव को दिया l



