विविध
छात्राओं को आत्मरक्षा के लिए सक्षम बनाय

आज दिनांक 20- 5-2024 को राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मशोबरा में रानी लक्ष्मी बाई आत्मरक्षा प्रशिक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत सेन ओवरसीज प्राइवेट लिमिटेड के प्रशिक्षक नरेश कुमार ने विद्यालय की कक्षा छठी से कक्षा बारहवीं तक की 179 छात्राओं को मार्शल आर्ट के माध्यम से आत्मरक्षा के गुर सिखाए। इस प्रशिक्षण का उद्देश्य छात्राओं में आत्मविश्वास जागृत करना तथा अपनी व अन्य लोगों की सुरक्षा के लिए उन्हें सक्षम बनाना है। इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्या डॉक्टर अनीता गुप्ता व शारीरिक प्रवक्ता राजेंद्र वर्मा, शारीरिक शिक्षक नंदलाल शर्मा व अन्य सभी शिक्षक वह गैर शिक्षक भी उपस्थित रहे।



