स्थल मूल्यांकन पर आए टीचर्स के लिए राजपत्रित अवकाश के दौरान सेवाएं देने के एवज में प्रतिपूरक अवकाश देने की मांग

अध्यापक संघ के राज्य प्रधान नरेश महाजन व ज़िला प्रधान मंडी अश्वनी गुलेरिया ने आज 15-04-2024 को स्थल मूल्यांकन केंद्र सुंदरनगर में जा कर अध्यापकों को आ रही समस्याओं के बारे में अध्यापकों से जानकारी प्राप्त की
और साथ में सचिव हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड मेजर विशाल शर्मा से दूरभाष के माध्यम से वार्ता की व स्थल मूल्यांकन पर आए हुए अध्यापकों के लिए राजपत्रित अवकाश के दौरान सेवाएं देने के एवज में प्रतिपूरक अवकाश देने की मांग की साथ में यह भी बताया कि स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा स्थल मूल्यांकन केंद् पर दसवीं व प्लस टू के पेपर मूल्यांकन का कार्य 04-04-2024 से प्रदेश के 51 स्थल मूल्यांकन केंद्रों पर चला हुआ है जिसमें सभी विषय के अध्यापक अपनी सेवाएं बहुत ही ईमानदारीे से कर रहे हैं।
अध्यापकों ने राजपत्रित अवकाश के दौरान भी कार्य किया और आजकल 30 किलोमीटर के दायरे में कार्यरत अध्यापकों को यात्रा भत्ता व दैनिक भत्ता नहीं मिलता है इसलिए जिन्ह अध्यापकों को इस सेवा के
लिए यात्रा भत्ता व दैनिक भत्ता नहीं मिलेगा उन्ह अध्यापकों को जितने दिन राजपत्रित अवकाश के दिन कार्य किया है के एवज में प्रतिपूरक अवकाश देने की अधिसूचना अबिलम्ब जारी करने की मांग की।




