विविध

प्रदेश में 61472 शस्त्र धारकों ने जमा करवाए शस्त्र

निर्वाचन विभागके प्रवक्ता ने आज यहां बताया कि निर्वाचन विभाग द्वारा प्रदेश में चुनाव प्रक्रिया शांतिपूर्वक सम्पन्न करवाने के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी सभीदिशा-निर्देशों की शत-प्रतिशत अनुपालना सुनिश्चित की जा रही है।

WhatsApp Image 2025-08-08 at 2.49.37 PM

उन्होंने कहा कि प्रदेश में अभी तक लाइसेंसधारी शस्त्रधारकों द्वारा 61472 शस्त्र जमा करवाए जाचुके हैं।उन्होंने बतायाकि बद्दी में 1020, बिलासपुर 4406, चम्बा 5259, हमीरपुर 3400, कांगड़ा 10309, किन्नौर1205, कुल्लू 4479, लाहौल-स्पीति 205, मण्डी 6291, नूरपुर 3455, शिमला 10671,सिरमौर 4720, सोलन में 3557 और ऊना जिला में 2495 शस्त्र जमा करवाए जा चुके हैं।निर्वाचन विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि आदर्श आचार संहिता के दृष्टिगत सी-विजिल के माध्यम से अब तक हिमाचल प्रदेश के विभिन्न जिलों से 53 शिकायतें प्राप्त हुई हैं। उन्होंने बताया कि इन शिकायतों का समयबद्ध समाधान सुनिश्चित किया जा रहा है।

आचार संहिता के प्रभावी होने से 12 अप्रैल, 2024 तक प्राप्त कुल शिकायतों में से 24 का निपटारा सुनिश्चित किया गया है। उन्होंने बताया कि कुल प्राप्त में से 29 शिकायतें सही न पाए जाने के कारण  खारिज (Drop) कर दी गई।

Deepika Sharma

Related Articles

Back to top button
Close